झारखण्ड धनबाद

धनबाद नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : सड़कों का अतिक्रमण कर फुटपाथ पर दूकाने लगाने वालों के विरुद्ध धनबाद नगर निगम शख्त रूप अपना रही है और लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर से नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में हीरापुर क्षेत्र में अभ्या सुंदरी स्कूल से सीओ कार्यालय तक अभियान चलाकर स्थाई रूप से स्थापित कर दिए गए गुमटी को हटाया गया.

किसी तरह के हंगामे को देखते हुए अभियान में पुलिस बल का भी सहयोग लिया गया. अनिल कुमार ने बताया कि अभ्या सुंदरी स्कूल के बॉउंड्री वाल से सटाकर दर्जनों फुटपाथ दुकानों का संचालन किया जा रहा था जिसके कारण अनावश्यक जाम कि स्थिति बन रही थी. ऐसे में उन सभी दुकानों को हटाया जा रहा है साथ ही पुनः दुकान नही लगे इसकी भी सख्त हिदायत दी जा रही है. यह अभियान लगातार चलेगी.

Related posts

नावाडीह के खुंटा में भूमि विवाद, प्रशासन की तत्परता से टला बड़ा विवाद..

admin

धनबाद : अभाविप कतरास इकाई द्वारा कलश यात्रा में सम्मिलित भक्तों हेतु किया गया सेवा कार्य

admin

बोकारो उपायुक्त ने दर्जनों विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

admin

Leave a Comment