धनबाद (प्रतीक सिंह) : धनबाद में एक बार फिर से खबर का असर हुआ है। यहां आवारा पशुओं का आतंक बाढ़ हुआ था। जिसे मिडिया ने प्रमुखता से अपने दर्शकों दिखाया था। जिससे धनबाद नगर निगम हरकत में आई और बैठक कर शहर में इधर उधर इधर जहां तहां घूम रहे आवारा पशुओं को धनबाद झरिया गौशाला को सौपीगी और आवारा पशुओं साथ आवारा गोवंशों को व्यवस्थित करेगा ।
इसको लेकर धनबाद नगर निगम और गौशाला प्रबंधन के साथ एक बैठक कर निर्णय ली गई है। बता दे कि हीरापुर हटिया तेलीपड़ा में बीते दिन आवारा पशु ने एक वृद्ध महिला जगनी महताइन को पटक पटक कर मार डाला था और कई लोगो को चोटिल भी कर दिया था। जिससे आस पास के लोगो में भय का माहौल बना हुआ था। जिसे मिडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।