झारखण्ड धनबाद

धनबाद नगर निगम शहर के आवारा पशुओं को पकड़ कर सौपेगा गौशाला प्रबंधन को

धनबाद (प्रतीक सिंह) : धनबाद में एक बार फिर से खबर का असर हुआ है। यहां आवारा पशुओं का आतंक बाढ़ हुआ था। जिसे मिडिया ने प्रमुखता से अपने दर्शकों दिखाया था। जिससे धनबाद नगर निगम हरकत में आई और बैठक कर शहर में इधर उधर इधर जहां तहां घूम रहे आवारा पशुओं को धनबाद झरिया गौशाला को सौपीगी और आवारा पशुओं साथ आवारा गोवंशों को व्यवस्थित करेगा ।

इसको लेकर धनबाद नगर निगम और गौशाला प्रबंधन के साथ एक बैठक कर निर्णय ली गई है। बता दे कि हीरापुर हटिया तेलीपड़ा में बीते दिन आवारा पशु ने एक वृद्ध महिला जगनी महताइन को पटक पटक कर मार डाला था और कई लोगो को चोटिल भी कर दिया था। जिससे आस पास के लोगो में भय का माहौल बना हुआ था। जिसे मिडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

Related posts

बोकारो : मजदूरों के आगे प्रबंधन को झुकना पड़ेगा : बि के चौधरी

admin

बीएसएल में आयताकार भार उठाने वाले चुंबक के इनोवेटिव रिपेयर से लाखों की बचत

admin

झारखंड उच्च न्यायालय में स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना को बंद करने के खिलाफ संतोष सोनी के द्वारा जनहित याचिका पर हुई सुनवाई

admin

Leave a Comment