झारखण्ड धनबाद

धनबाद पुलिस केंद्र में नव निर्मित परिवहन शेड का उद्घाटन

जवानों की सुविधाओं और डिजिटल पुलिसिंग पर प्रशासन का फोकस

सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को पुलिस केंद्र धनबाद में नव निर्मित परिवहन शेड का उद्घाटन किया। इस शेड के निर्माण से पुलिस केंद्र में मौजूद 50 से अधिक छोटे-बड़े वाहनों—बस, वाटर केनन, बज्र वाहन, रक्षक वाहन और जीप—को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा मिलेगी। इससे आकस्मिक परिस्थितियों में वाहनों का त्वरित उपयोग संभव होगा।

उपायुक्त ने कहा कि पुलिस बल कठिन परिस्थितियों में दिन-रात कार्य करता है, इसलिए उनकी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जिले के पुराने एवं जर्जर थाना और ओपी भवनों का सर्वे पूरा हो चुका है। इनका पुनर्निर्माण सीएसआर फंड से जल्द शुरू किया जाएगा।
साथ ही, बरवाअड्डा थाना तक जाने वाली सड़क के निर्माण को मंजूरी मिल गई है, जिससे स्थानीय नागरिकों और पुलिस बल दोनों को राहत मिलेगी। उपायुक्त ने डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए सभी थाना-ओपी को अतिरिक्त कंप्यूटर, प्रिंटर एवं तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराने की घोषणा भी की। पुलिस कर्मियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने हेतु आईआईटी (आईएसएम) के सहयोग से विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा।

एसएसपी ने कहा कि नया परिवहन शेड केवल पार्किंग तक सीमित नहीं रहेगा; चुनाव, विशेष तैनाती और प्रशासनिक कार्यक्रमों में भी यह उपयोगी होगा। शेड के पीछे आधुनिक शौचालय और स्नानघर का निर्माण जारी है। पुलिस केंद्र में 225 बेड क्षमता वाले बड़े बैरक, बहुउद्देश्यीय हॉल, जल निकासी और अन्य सिविल कार्य भी तेजी से हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हाल ही में धनबाद पुलिस को 150 नई पेट्रोलिंग बाइक मिली हैं, जो गश्ती को और प्रभावी बनाएंगी। आने वाले दिनों में और आधुनिक वाहन विभिन्न थानों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

कार्यक्रम में उपायुक्त, एसएसपी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

Related posts

अम्बिका पब्लिक स्कूल में विज्ञान, कला और साहित्य प्रदर्शनी 2025 का भव्य आयोजन

admin

दुःखद : पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो का रांची में निधन

admin

लायंस क्लब द्वारा लझमी गुप्ता के जन्मदिन पर सत्तू शरबत का वितरण

admin

Leave a Comment