झारखण्ड धनबाद

धनबाद प्रेस क्लब 2024-27 का 3 अगस्त को होने वाले चुनाव में 37 सदस्यों ने नामांकन भरा

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद प्रेस क्लब में 2024-27 चुनाव में बहुत ही दिलचस्प चुनावी माहौल बना हुआ है।3 अगस्त को गांधी सेवा सदन में चुनाव पदाधिकारी विजय पाठक व अभय भट्ट के निगरानी में मतदान होना है। प्रत्याशियों के पैनल की लगातार रणनीति बनाने हेतु रणनीति व बैठके चल रही है। प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया पर घोषणाओं के साथ अपना प्रचार करना प्रारंभ कर दिया है।

साथ ही शहर के अखबार के दफ्तर में जाकर क्लब के मतदाता सदस्यों से अपने पक्ष में वोट करने का मनुहार आग्रह भी करने लगे हैं। ज्ञात हो कि इस बार प्रेस क्लब के ट्रस्टी बोर्ड समेत 232 सदस्यों का नाम मतदाता सूची में है।जिसमें 21 पदों के लिए धनबाद प्रेस क्लब के 37 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। चुनाव पदाधिकारी विजय पाठक और अभय भट्ट ने बताया कि प्रेस क्लब चुनाव 2021-24 के लिए फार्म बिक्री के अंतिम दिन कुल 55 फार्म की बिक्री की गई तथा कूल 37 लोगों ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो, वरीय उपाध्यक्ष पद के लिए दो, कोषाध्यक्ष पद के लिए एक, महासचिव पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए 10 ,सचिव पद के लिए 9, तथा कार्यकारणी के पद के लिए कुल 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जो उम्मीदवार आज अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाए हैं वह बुधवार को 2:00 बजे से पूर्व तक नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं।

Related posts

चास प्रखंड के नगेन मोड़ में डिग्री कॉलेज का हुआ भूमिपूजन

admin

सरला बिरला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे का आयोजन

admin

डॉक्टर लंबोदर महतो ने शिक्षक बनकर ली हिंदी की क्लास

admin

Leave a Comment