अपराध झारखण्ड धनबाद

धनबाद में नकली लॉटरी रैकेट का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड शेख मशीरूल गिरफ्तार

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : निरसा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में नकली लॉटरी छापने और बेचने के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने शेख मशीरूल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर से भारी मात्रा में लॉटरी टिकट छापने की सामग्री, लैपटॉप और एक ब्रेजा गाड़ी जब्त की गई है।

दिनांक 18 जुलाई 2025 को गश्ती पर तैनात पुलिस अधिकारी पु.अ.नि. अवध किशोर पाण्डेय को सूचना मिली थी कि शेख मशीरूल, पिता शेख नौशाद, अपने घर में नकली लॉटरी टिकटों की छपाई कर असली के रूप में बंगाल में ऊँची कीमत पर बेच रहा है। सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा श्री रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई।

टीम ने शेख मशीरूल के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली। इस दौरान आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके घर से 10 प्रिंटिंग मशीन, 1 जैरॉक्स मशीन, 1 लैपटॉप, बड़ी संख्या में छपे हुए नकली लॉटरी टिकट और अन्य सामग्री बरामद हुई। मौके पर खड़ी एक ब्रेजा गाड़ी (JH-10CX-7725) भी जब्त की गई, जिसका इस्तेमाल वह लॉटरी सप्लाई में करता था।

शेख मशीरूल ने स्वीकार किया कि वह पिछले पांच वर्षों से यह अवैध धंधा चला रहा था। पुलिस ने निरसा थाना कांड संख्या 425/25 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी दी है, जिनकी तलाश जारी है।

Related posts

आजसू पार्टी का हटिया विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मलेन सह शपथ ग्रहण समारोह कल, तैयारियों पूरी

admin

NIC द्वारा भी राजस्व रिकार्ड में किया जा रहा फर्जीवाड़ा: देव कुमार धान

admin

ख़बर आजतक के 11वें स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश करने पर संजय जयसवाल, कार्यसमिति सदस्य, भाजपा (झारखण्ड प्रदेश) ने अपने संदेश में ख़बर आजतक के सफर को यूं ही सतत चलने की शुभकामनाएं दी है।

admin

Leave a Comment