रिपोर्ट : सरबजीत सिंह
धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद में उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा से पूर्व आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की द्वितीय प्री-बोर्ड तथा 9वीं व 11वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान जिले के 22 विद्यालयों में 100 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस उपलब्धि पर उपायुक्त ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया। इसके अलावा जिले के कई अन्य स्कूलों में 99 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रही। परीक्षा के बाद उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में प्री-बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया, टॉपर्स के अंक डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित किए गए तथा प्रश्न पत्रों पर छात्रों के साथ चर्चा की गई। अनुपस्थित छात्रों को शिक्षकों ने फोन कर ट्रैक किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि इससे छात्र फाइनल बोर्ड परीक्षा के लिए अधिक आत्मविश्वासी हुए हैं।
