अपराध झारखण्ड धनबाद

धनबाद: मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद

सरबजीत सिंह, धनबाद

धनबाद (ख़बर आजतक) : बीते 10 जुलाई की रात करीब 8 बजे कालूबथान ओपी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि निरसा थाना कांड संख्या 375/25 से चोरी हुई मोटरसाइकिल पिंड्राहाट से कलियासोल की ओर जा रही है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया गया।

करीब 8:30 बजे दो बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, जिसमें एक आरोपी को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे और झाड़ियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विजय महतो उर्फ हरिबोल महतो, निवासी सावलापुर, पाथरडीह बताया। उसके पास से चोरी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल (JH-10BG-4385) बरामद की गई।

छानबीन के क्रम में भागे आरोपी का नाम उमेश महतो, निवासी परसबनिया, बलियापुर बताया गया। मौके से छोड़ी गई दूसरी बाइक स्प्लेंडर थी, जिसका इंजन नंबर-01C18E11533 था।

आगे की पूछताछ में विजय महतो ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए, जिनमें से बिट्टू महतो उर्फ विकास महतो (बेनागड़िया, चिरकुंडा) और रॉकी यादव (भालुकसुंडा, गोपीनाथपुर) को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कुल 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं:

बरामद मोटरसाइकिलें:

  1. पैशन प्रो (JH-10BG-4385)
  2. स्प्लेंडर (बिना निबंधन, इंजन नं: 01C18E11533)
  3. हीरो स्प्लेंडर प्रो (JH-10AW-8040)
  4. ग्लैमर (JH-10BX-1805)
  5. बजाज प्लेटिना (बिना निबंधन, चेचिस नं: ND2DDDZZZRWE23471, इंजन नं: DUMBRE33096)
  6. हीरो स्प्लेंडर (काला रंग, इंजन व चेचिस नम्बर घिसा हुआ)

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:

  • विजय महतो: निरसा व बलियापुर थानों में चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले
  • बिट्टू महतो: निरसा और चिरकुंडा थानों में पूर्व से दर्ज मामले
  • रॉकी यादव: बलियापुर थाना में वर्ष 2021 में चोरी का मामला

टीम में शामिल पुलिस अधिकारी:

  • पु.अ.नि. नितेश कुमार मिश्रा (प्रभारी, कालूबथान ओपी)
  • पु.अ.नि. प्रभात रंजन राय (प्रभारी, पंचेत ओपी)
  • स.अ.नि. अरुण कुमार, दुबराज महली, संतोष कुमार
  • हवलदार सकेन्द्र राम
  • आरक्षी गिरिवर राम

इस पूरे अभियान से पुलिस को बाइक चोरी के अंतरजिला गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। मामले की आगे जांच जारी है।

Related posts

निगम से जुड़ी समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त अमित कुमार से मिला झारखंड चेंबर का शिष्टमंडल

admin

85-Year-Old Sudhir Kumar Ambasth to Be Honored by Chitragupt Mahaparivar

admin

बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 2 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली कुंवर मांझी समेत दो नक्सली ढेर

admin

Leave a Comment