झारखण्ड धनबाद

धनबाद : राज्य योजनान्तर्गत छोटे एवं सीमांत किसानों को खेती करने के लिए दी जायेगी जोड़ा बैल वितरण योजना

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद (खबर आजतक):- राज्य योजनान्तर्गत छोटे एवं सीमांत किसानों को खेती करने के लिए बैल की आवश्यकता तथा कृषि कार्य में उन्नति लाने के उद्देश्य से नर बाछाओं का जोड़ा बैल के रूप में राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र में वितरण करने की योजना झारखंड सरकार, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (पशुपालन प्रभाग) द्वारा निर्गत है।उक्त योजना अंतर्गत धनबाद जिला में कुल 24 जोड़ा बैल 90% सरकारी अनुदान तथा 10% लाभ द्वारा स्वयं के अंशदान पर वितरण किया जाना है। 2 से 3 वर्ष उम्र के देशी नस्ल के दो बैल पशुपालन निदेशालय द्वारा सूचीबद्ध आपूर्तिकर्ता के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त योजना अंतर्गत लाभ के चयन की प्रक्रिया अनुसार लाभुक झारखंड राज्य का स्थानीय निवासी हो एवं किसानों हो।लाभुक के पास खेती योग्य भूमि हो एवं बीपीएल कोटि के श्रेणी में हो। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /आदिम जनजाति एवं दिव्यांग जनों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।लाभुकों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से प्रखंड स्तरीय समिति से अनुशंसा उपरांत जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरांत ही अनुदान राशि का हस्तांतरण किया जाएगा ।अतः जो कृषक उपरोक्त वर्णित “जोड़ा बैल वितरण योजना” का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अथवा जिला पशुपालन कार्यालय, धनबाद से आवेदन प्राप्त कर पूर्ण आवेदन (अनुलग्नक सहित) ग्राम सभा से अनुशंसा के साथ दिनांक 28 जुलाई 2023 तक संबंधित प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी के पास जमा करें।लक्ष्य से अधिक आवेदन होने पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभुकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Related posts

दीपिका पाण्डेय सिंह के प्रयास से हेमन्त सरकार ने कैबिनेट में पोषण सखियों की सेवा बहाली का आदेश किया जारी, पोषण सखियों में हर्ष का माहौल

Nitesh Verma

मोदी परिवार के हुए लोबिन, बोले – “अब झामुमो गुरुजी का नही, दलाल बिचौलिए का हो गया”

Nitesh Verma

कोल इंडिया/सीसीएल का मनाया गया 49वाँ स्थापना दिवस समारोह

Nitesh Verma

Leave a Comment