धनबाद (ख़बर आजतक) : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन एवं मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस वर्ष की प्रथम स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में इस मंडल के कर्मचारियों की समस्याओं सहित कई प्रमुख मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुईI मंडल रेल प्रबंधक सभागार में आयोजित इस बैठक का संचालन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अजीत कुमार तथा सहयोग मंडल कार्मिक अधिकारी श्री आर आर लकड़ा ने किया I आज की इस बैठक में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड डी के पांडेय भी उपस्थित रहे I इस बैठक में रेल कर्मचारियों के पक्ष की अध्यक्षता अपर महामंत्री सह स्थाई वार्ता तंत्र प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन ने किया I बैठक में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से यूनियन पदाधिकारी ने अपने क्षेत्र से जुड़े समस्याओं को धनबाद मंडल रेल प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखा I इस बैठक में लंबे समय से बीमार कर्मचारियों को समिति बनाकर उनका समाधान जल्द से जल्द करना, पतरातू रेल अस्पताल में बेड उपलब्ध करवाना, इंजीनियरिंग विभाग में टोरी में सहायक मंडल अभियंता एवं पी डब्ल्यू आई के द्वारा रेल कर्मचारियों के साथ किए जाने वाले अमानवीय व्यवहार, 22 दिसंबर 2003 के पहले के नोटिफिकेशन के आधार पर रेलवे में योगदान करने वाले सभी रेल कर्मचारियों को एनपीएस से पुरानी पेंशन व्यवस्था में जल्द से जल्द लाना, एचआरएमएस में छुट्टी का भेटिंग कैरिज विभाग के सीनियर डीएमइ के द्वारा किए गए अन्यायपूर्ण स्थानांतरण एवं उनके द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर रोक लगाना, अपील में गए कर्मचारियों के अपील को रोके रखना, दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सभी कर्मचारियों को बिना शर्त एच आर ए देने, सभी विभागों में कर्मचारियों के कमी को लैटरल इंडक्शन कोटा से भरने, सभी कर्मचारियों को बिना शर्त एम ए सी पी का लाभ देने, सिग्नल विभाग में यार्ड स्टिक के अनुसार वैकेंसी को भरने, रेल आवास के खराबियों को ठीक करने, समाडि विभाग में लगातार रात्रि कार्य को करवाना बंद करने इन्हें दिन के कार्य के साथ बदले जाना सुनिश्चित करना, ब्रेकडाउन में कार्य कर रहे सभी कुशल कारीगर एवं पर्यवेक्षक को यात्रा भत्ता एवं ओवर टाइम को अभिलंब भुगतान करने, समाडि विभाग में सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सभी कार्य स्थल पर उचित प्रकाश की उपलब्धता सुनिश्चित करने, सभी विभागों का अपग्रेडेशन 4600 से 54 00 करने, सभी कार्य स्थल पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने, इत्यादि समस्याओं को धनबाद मंडल रेल प्रशासन के समक्ष गंभीरता से रखा I इस बैठक में केंद्रीय सहायक मंत्री कामरेड ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, मीडिया प्रभारी एन के खवास एवं धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से आए हुए यूनियन के पदाधिकारी, सुनील सिंह, आर एन चौधरी, एम पी महतो, पी के सिन्हा, बी के साव, बी के दुबे, आई एम सिंह, आर के सिंह, बी बी सिंह, चंदन कुमार शुक्ला, अजीत कुमार, यू के सिंह, सी पी पांडे, जे के साव एवं श्वेता कुमारी उपस्थित रहेI