गोमिया

धनबाद रेल मंडल द्वारा मनमानी किए जाने को लेकर यात्री संघ के अध्यक्ष सचिव मिले मंत्री अन्नपूर्णा देवी से….

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : धनबाद मंडल रेल यात्री कल्याण संघ के अध्यक्ष एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने रेलवे प्रबंधन पर यात्रियों का आर्थिक शोषण करने के मामले को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी से उनके कोडरमा स्थित आवास पर सोमवार को मुलाकातकर,आसनसोल- गया- आसनसोल तथा आसनसोल- वाराणसी- आसनसोल मेमु ट्रेन- ये दोनों लोकल ट्रेन है, किंतु इन दोनों ट्रेनों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन का किराया रेलवे द्वारा लिया जाता है। उन्होंने मंत्री को यह भी बताया कि 0356 बरकाकाना गोमो आसनसोल पैसेंजर ट्रेन मे गोमिया से आसनसोल जाने का किराया ₹75 वसूला जाता है,जबकि इसी ट्रेन में आसनसोल से गोमिया का किराया 65 दिया जाता है। श्री महमूद ने बताया कि पिछले 2 साल से धनबाद रांची इंटरसिटी बंद है तथा हटिया पटना में जुड़ने वाली बरकाकाना स्लीपर कोच को भी जोड़ना बंद कर दिया गया है।
रेल यात्री संघ के अध्यक्ष इफ्तिखार महमूद एवं महासचिव अरुण यादव ने केद्रीय मंत्रीअन्नपूर्णा देवी को जानकारी दिया कि रेलवे की उपर्युक्त उपेक्षा और आर्थिक शोषण के खिलाफ कार्रवाई कराने की कृपा करें सारी बातों को सुनने के बाद मंत्री अन्नपूर्णा देवी ना यात्री संघ के अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को अस्वस्थ करते हुए कहा कि मुख्य मामले को लेकर मैं रेल राज्य मंत्री से बात करूंगी तथा उचित कार्रवाई कराने की कोशिश करूंगी मौके यात्री संघ के अध्यक्ष इफ्तिखार महमूद, महासचिव अरुण कुमार यादव, सचिव प्रकाश रजक, उपाध्यक्ष नरेश यादव, मौजी लाल महतो, देवानंद प्रजापति, बीरालाल किस्कु,अनवर रफी, प्रवीण कुमार यादव, कयूम अंसारी उपस्थित थे।

Related posts

जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उन्होंने गोमिया विधानसभा को लूटने का काम किया है : चितरंजन

admin

झारखण्ड प्रजापति कु० महासंघ की एक दिवसीय सम्मेलन हुआ सम्पन्न । –

admin

पेटरवार चेक पोस्ट में वाहन जांच अभियान कर दिया गया तेज

admin

Leave a Comment