झारखण्ड धनबाद

धनबाद : विधार्थी परिषद ने किया कतरास कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य का स्वागत

डिजिटल डेस्क

धनबाद (ख़बर आजतक): रविवार की शाम को कतरास कॉलेज के भूतपूर्व प्राचार्य डॉ• जी सी राय ने अपना कार्यकाल पूरा किया। नये प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ बिरेंद्र कुमार ने अपना पदभार ग्रहण किया। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नये प्राचार्य का हार्दिक स्वागत किया व उन्हें श्रीमद्भगवादगीता पुस्तक भेंट की। कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण ने प्राचार्य को वर्तमान परेशानियों‌ से अवगत कराया व प्राचार्य ने हर संभव सहयोग करने की बात कही।


मौके पर जिला कर्यसमिति सदस्य शिवम रवानी, कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, मंत्री सुशांत कुमार, राजनीति विज्ञान कक्षा संयोजक आलोक सिंहा, हिंदी कक्षा संयोजक राहुल सोनी, भौतिकी कक्षा संयोजक विवेक राज कर्मकार, राजा लेहरी, अनिकेत गुप्ता, सौरव गुप्ता, ऋषि लाल, आयुष्मान महतो, रोहित राज दे, प्रियांशु चौरसिया व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

श्रीराम सेना, क्नेक्टिंग होपस व माँ तारा वेलफेयर सोसाइटी ने संयुक्त रुप से किया रक्तदान शिविर का आयोजन

admin

धनबाद प्रखंड के सभागार में प्रखंड पंचायत समिति की मासिक बैठक संपन्न

admin

जेसी विक्रम चौधरी बनें जेसीआई राँची के नए अध्यक्ष

admin

Leave a Comment