झारखण्ड धनबाद

धनबाद : विश्व तंबाकू निषेध दिवस : तंबाकू का सेवन नहीं करने की ली शपथ

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आज जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग ने सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में प्रभारी सिविल सर्जन की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इसमें पदाधिकारियो एवं कर्मियों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग के जिला नेडल पदाधिकारी ने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही हमें भोजन चाहिए तम्बाकू नहीं छपा हुआ मास्क एवं कैप का वितरण, जागरुकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, सदर अस्पताल कर्मियों एवं आम जनमानस को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह एवं जागरुकता रैली में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग डॉ मंजु दास, जिला सलाहकार राहुल कुमार, सोशल वर्कर शुभांकर मैत्रा, जिला फलेरिया पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने पेरिस जायेंगी डॉ अर्चना पाठक

admin

अमर बाउरी के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक से मिला शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन

admin

केंद्रीय विद्यालय बोकारो 1 में जनजातीय गौरव दिवस समारोह का समापन

admin

Leave a Comment