झारखण्ड धनबाद

धनबाद सदर अस्पताल में मनाया “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस”

सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल में “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” मनाया गया। वहीं इस अवसर पर सिविल सर्जन ने कहा कि प्रति वर्ष 10 अक्टूबर को “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है। इसका उद्देश्य दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, ज्ञान में वृद्धि करना और प्रयासों को गति प्रदान करना है। साथ ही आपात स्थितियों के दौरान मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की चुनौतियों पर प्रकाश डालना है।

इस वर्ष “मानवीय आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य” थीम रखी है। इस विषय पर जन जागरूकता लाने के लिए सदर अस्पताल, सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ रोहित गौतम, डॉ मंजू दास सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Related posts

डिजिटल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सॉल्यूशन (DPMS) के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म का शुभारम्भ

admin

मध्य विद्यालय एगारकुंड में अभिभावक शिक्षक की बैठक में मतदान के दिन सपरिवार उपस्थित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की बातें कहीं

admin

बोकारो : अब नर्सिंग होम और निजी अस्पताल मनमानी नहीं कर पाएंगे : सिविल सर्जन

admin

Leave a Comment