झारखण्ड बोकारो

धनबाद सांसद की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने किया ध्वजारोहण, देशभक्ति के जोश से गूंजा बोकारो सांसद कार्यालय

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो सांसद कार्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। तिरंगे के लहराते ही उपस्थित जनसमूह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष बोकारो जयदेव राय, मीडिया प्रभारी मुकेश राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहित लाल सिंह, परिंदा सिंह, अर्चना सिंह, कुमार अमित समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया और देश की एकता-अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

सावित्री देवी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाने वाला दिन है। उन्होंने युवाओं से देशहित में सक्रिय योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से किया और अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

Related posts

निजी विद्यालयों की आरटीई और मान्यता संबंधी कठिनाइयों को विधानसभा के पटल पर रखने के लिए सरयू राय और मिथिलेश ठाकुर का ह्रदय से आभार : आलोक दूबे

admin

चिन्मय विद्यालय बोकारो में नवनामांकित छात्रों के लिए स्वागत समारोह, मुख्य अतिथि रहीं राजश्री बनर्जी

admin

रोटरी क्लब चास द्वारा सावन महोत्सव “सावन की फुहार” का आयोजन, अर्चना सिंह बनी सावन क्वीन

admin

Leave a Comment