डिजिटल डेस्क
धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद में भाजपा द्वारा ढुलू महतो को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी है. सूत्रों कि माने तो इस सीट पर ददई दुबे टिकट की दौड़ में सबसे आगे बताये जा रहे हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि वह जातीय समीकरण को साध सकते हैं. वहीं कोयला मजदूरों के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए कांग्रेस ने खाखा तैयार कर लिया है. उधर बेरमो विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह अपनी पत्नी अनुपमा सिंह को टिकट दिलाने को लेकर लॉबिंग कर रहे हैं. विधायक श्री सिंह ने अपनी बात दिल्ली के आला नेताओं तक पहुंचायी है. वहीं उनके छोटे भाई व युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे कुमार गौरव भी जोर लगा रहे हैं. परिवार में ही दोनों भाइयों के बीच टिकट को लेकर जोर-आजमाइश है. प्रदेश के कुछ नेता भी कुमार गौरव के लिए आलाकमान को मनाने में जुटे हैं.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में होगी. इसमें कई राज्यों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है. बैठक में झारखंड से प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम शामिल होंगे. केंद्रीय चुनाव समिति झारखंड की चार सीटों पर अपनी सहमति दे सकती है. प्रदेश की ओर से हर सीट से दो-दो नाम भेजे गये हैं. उधर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरयू राय को यदि कांग्रेस धनबाद से प्रत्याशी बनाती है, तो झामुमो समर्थन देगा. राजद द्वारा झारखंड में दो लोकसभा सीट की मांग पर उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए एक विधायक को भी मंत्री बनाया. मगर इन लोगों ने कभी भी बिहार में झामुमो को हक दिलाने की बात नहीं उठायी. वैसे भी यह पूरी तरह से कांग्रेस और राजद के बीच सीट शेयरिंग का मसला है. सीपीआइ द्वारा झारखंड में प्रत्याशी घोषित किये जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केरल में भी कांग्रेस और सीपीआइ अलग-अलग लड़ते रहे हैं. यहां भी लड़ेगें. 14 सीटों में कितना बंटवारा हो सकता है?