अपराध झारखण्ड धनबाद

धनबाद स्टेशन परिसर में सात लोगों को पुलिस ने दबोचा, कई वस्तुएं बरामद

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : धनबाद राजकीय रेल थाना अंतर्गत धनबाद रेलवे स्टेशन से सात मोबाइल चोर को चोरी करते पुलिस ने पकड़ा आज प्रेस वार्ता कर रेल डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका एवं राजकीय रेल थाना प्रभारी धनबाद रंजीत कुमार ने जानकारी दी रेल डीएसपी धीरेंद्र नारायण बांका ने मीडिया को बताया कि धनबाद रेलवे स्टेशन परिसर में श्रावणी मेला को लेकर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस अधीक्षक ने विशेष निगरानी रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किया था। जिसको लेकर धनबाद स्टेशन के निर्देशन में स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसी बीच बुधवार को प्लेटफार्म पर ड्यूटी करने वाले पुलिस पदाधिकारी को देखकर अज्ञात लोग भागने लगे। जिसमें पुलिस अधिकारियों ने कुल 7 लोगों को पकड़ा है। जिसकी तलाशी लेने पर लैपटॉप ,आईफोन मोबाइल, समेत कई अन्य सामान की बरामदगी हुई है।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम : सूरज कुमार वर्मा कतरास मोड़ झरिया, अरमान कुरेशी नया बाजार ईदगाह मस्जिद, सूरज सिंह भूली मोड़, मोहम्मद समीर खान बरईपुर 24 परगना पश्चिम बंगाल, रवि सिंह भूली मोड़, रवि कुमार गोपनापुर बलियापुर और सलामत गाजी तालही 24 परगना पश्चिम बंगाल की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने कई सामान बरामद किए वही डेल कंपनी का लैपटॉप, चार्जर, माउस, एप्पल कंपनी का मोबाइल, उजाला रंग का चार्जर, वनप्लस कंपनी का मोबाइल एवं चार्जर, सैमसंग कंपनी का मोबाइल, जिओ फोन काला रंग का कीपैड, मोबाइल सैमसंग, कीपैड मोबाइल ब्लू रंग का, नोकिया कीपैड मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और एसबीआई का कार्ड बरामद किया गया है। वही रेल पुलिस गिरफ्तार हुए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।

Related posts

सरला बिरला में 9वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन योग आत्मा को परमात्मा के साथ जोड़ने की क्रिया: डॉ प्रदीप वर्मा

admin

डीएवी इस्पात विद्यालय समूह अब नर्सरी और यूकेजी कक्षाओं में लेगा दाखिला

admin

डाक विभाग हमें संचार से सस्ता साधन उपलब्ध कराता है: डॉ दीपाली पराशर

admin

Leave a Comment