अपराध झारखण्ड धनबाद

धनबाद : स्टोन चिप्स लदे 2 हाइवा जब्त

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक, श्री बसंत उरांव, श्री विजय करमाली एवं पुलिस सशस्त्र बल के साथ खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान चलाया।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए खान निरीक्षक ने बताया कि जांच के क्रम में गोविन्दपुर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे-19 के पास हाइवा संख्या जेएच 10 सी.एच. 0115 द्वारा परिवहन चालान में अंकित मात्रा से अधिक मात्रा का पत्थर परिवहन करते पाया गया।उपरोक्त वाहन के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए गोविन्दपुर थाना को सुपूर्द किया गया।वहीं अभियान के दूसरे चरण में सोनारडीह ओपी अंतर्गत हाइवा संख्या जेएच 10 सी.एच. 2921 को बिना पत्थर चालान के पत्थर चिप्स का परिवहन करते पकड़ा गया। उक्त वाहन मालिक, वाहन चालक, वाहन पर लदे पत्थर चिप्स एवं इस काम में संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सोनारडीह ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Related posts

त्रिकोण हवन कुंड के संरक्षक बनें अजीत सिन्हा

admin

स्टेम शिक्षा पर सरला बिरला पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय वर्कशॉप आयोजित
समय की माँग है स्टेम एजुकेशन : प्रो. सी. जेगनाथन

admin

25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक व उपचालक गिरफ्तार

admin

Leave a Comment