झारखण्ड धनबाद

धनबाद : 11 नंबर में भु-धसान से लोग भयभीत

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

कतरास (ख़बर आजतक) : बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के मुडीडीह कोलियरी अंतर्गत जोगता 11 नंबर बस्ती में बुधवार को तेज आवाज के साथ हुआ भु-धसान की घटना से लोग भयभीत है,सूत्रों ने बताया कि पूर्व में ही इस इलाका में 3-3 बार घटना घट चुकी है,घटना के बाद प्रबंधन व जिला प्रशासन के लोग आते है और झूठा आश्वाशन देकर चले जाते है,कोई दुबारा देखने नही आता है। प्रबंधन के चापलूस प्रबंधन की भाषा बोलते है।

जिसके वजह से प्रभावित लोगों को लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है,बार बार भू- धसान की घटना को बीसीसीएल प्रबंधन गंभीरता से नहीं ले रहे हैं ,कभी भी भयानक हादसा हो सकता है,जोगता 11 नंबर बस्ती के ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण हमलोग कभी भी काल के गाल में समाने के लिये प्रबंधन ने छोड़ दिया है,घटना क्षेत्र के आस पास के लोग डर डर कर जीवन जी रहे है।

Related posts

आय से अधिक संपत्ति में पूर्व मंत्री एनोस एक्का को मिला रेगुलर बेल, कार्यकर्ताओ ने विभिन्न अंदाज में किया स्वागत

admin

अभिभावक आंदोलन ; डीएवी स्कूल निरसा के प्रबंधन द्वारा कक्षा नर्सरी से अष्टम तक 15 प्रतिशत शुल्क कम किया

admin

झारखण्ड चैंबर के सहयोग से खूँटी चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न, प्रियांक भगत अध्यक्ष नियुक्त

admin

Leave a Comment