झारखण्ड धनबाद

धनबाद : 11 नंबर में भु-धसान से लोग भयभीत

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

कतरास (ख़बर आजतक) : बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के मुडीडीह कोलियरी अंतर्गत जोगता 11 नंबर बस्ती में बुधवार को तेज आवाज के साथ हुआ भु-धसान की घटना से लोग भयभीत है,सूत्रों ने बताया कि पूर्व में ही इस इलाका में 3-3 बार घटना घट चुकी है,घटना के बाद प्रबंधन व जिला प्रशासन के लोग आते है और झूठा आश्वाशन देकर चले जाते है,कोई दुबारा देखने नही आता है। प्रबंधन के चापलूस प्रबंधन की भाषा बोलते है।

जिसके वजह से प्रभावित लोगों को लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है,बार बार भू- धसान की घटना को बीसीसीएल प्रबंधन गंभीरता से नहीं ले रहे हैं ,कभी भी भयानक हादसा हो सकता है,जोगता 11 नंबर बस्ती के ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण हमलोग कभी भी काल के गाल में समाने के लिये प्रबंधन ने छोड़ दिया है,घटना क्षेत्र के आस पास के लोग डर डर कर जीवन जी रहे है।

Related posts

छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए ESL लिमिटेड ने अंतर-केंद्र क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया

admin

डीएवी 6 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर बच्चों ने मोहा मन, माँ यशोदा देवकी संग झूमे कृष्ण–राधिका

admin

‘खेलो इंडिया’ योगासन लीग के नेशनल में पहुंचीं डीपीएस बोकारो की छात्राएं

admin

Leave a Comment