झारखण्ड धनबाद

धनबाद : 11 नंबर में भु-धसान से लोग भयभीत

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

कतरास (ख़बर आजतक) : बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र के मुडीडीह कोलियरी अंतर्गत जोगता 11 नंबर बस्ती में बुधवार को तेज आवाज के साथ हुआ भु-धसान की घटना से लोग भयभीत है,सूत्रों ने बताया कि पूर्व में ही इस इलाका में 3-3 बार घटना घट चुकी है,घटना के बाद प्रबंधन व जिला प्रशासन के लोग आते है और झूठा आश्वाशन देकर चले जाते है,कोई दुबारा देखने नही आता है। प्रबंधन के चापलूस प्रबंधन की भाषा बोलते है।

जिसके वजह से प्रभावित लोगों को लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है,बार बार भू- धसान की घटना को बीसीसीएल प्रबंधन गंभीरता से नहीं ले रहे हैं ,कभी भी भयानक हादसा हो सकता है,जोगता 11 नंबर बस्ती के ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण हमलोग कभी भी काल के गाल में समाने के लिये प्रबंधन ने छोड़ दिया है,घटना क्षेत्र के आस पास के लोग डर डर कर जीवन जी रहे है।

Related posts

चिन्मय विद्यालय बोकारो में नवरात्रि उत्सव, बच्चों ने प्रस्तुत किए मां दुर्गा के नौ स्वरूप

admin

बोकारो के इस सेक्टर मे चली ताबड़तोड़ गोली , घायल को अस्पताल मे कराया गया भर्ती

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल के छात्र प्रिंस रुद्राश ने खेलगाँव में 25 वें ‘इस्मा स्टेट कराटे चैंपियनशिप’ में शानदार प्रदर्शन किया

admin

Leave a Comment