रामगढ़ (ख़बर आजतक) : जिले के कुख्यात पांडेय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों पर ठेकेदारों और एजेंसियों से लेवी मांगने और धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने इनसे दो मोबाइल, बाइक और स्कूटी बरामद की है।
रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पांडेय गिरोह जिले में विकास कार्यों में लगे संवेदकों और व्यापारियों से रंगदारी की मांग कर रहा था। निर्माण कार्य बंद न करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं।