Uncategorized

धुर्वा लापता बच्चों व खूंटी हत्या मामले पर सुदेश महतो ने सरकार को घेरा

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


रांची (ख़बर आजतक) : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने धुर्वा से लापता बच्चों अंश–अंशिका के माता–पिता से मुलाकात कर उनके सकुशल वापसी के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद वे खूंटी पहुंचकर नृशंस हत्या के शिकार पड़हा राजा स्वर्गीय सोमा मुंडा के परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की।


सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और सरकार गरीबों के प्रति संवेदनहीन हो गई है। न बच्चों का सुराग मिल पाया है और न ही हत्यारों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि समय पर पुलिस सक्रिय होती तो बच्चों को बचाया जा सकता था।
उन्होंने सोमा मुंडा की हत्या को आदिवासी समाज की आवाज दबाने की साजिश बताया। इस दौरान पार्टी के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद

Related posts

आजसू पार्टी मना रही बलिदान दिवस, रांची में भव्य समारोह
राज्य भर से कार्यकर्ताओं का जुटान, खेलगांव स्टेडियम बना केंद्र बिंदु

admin

बेरमो को जिला बनाने के लिए सड़क से सदन तक धार दार आंदोलन होगा : डॉ लम्बोदर

admin

एयर इंडिया विमान हादसे पर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने जताई गहरी संवेदना

admin

Leave a Comment