झारखण्ड राँची

नगड़ी आंदोलनकारियों को भाड़े का बताने पर आजसू का पलटवार

नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इरफान खुद बिहार जाकर राहुल गाँधी की रैली में भाड़े की भीड़ जुटाते हैं, इसलिए उन्हें नगड़ी के आदिवासी–मूलवासी आंदोलनकारी भाड़े के लग रहे हैं।

प्रभाकर ने आरोप लगाया कि रिम्स-2 बनाने की ज़िद कर इरफान अंसारी ने ग्रामीणों और गुरुजी शिबू सोरेन का अपमान किया है, जिन्होंने नगड़ी की ज़मीन बचाने के लिए आंदोलन किया था। उन्होंने कहा कि झामुमो–कांग्रेस सिर्फ वोट के समय आदिवासी–मूलवासी और जल-जंगल-जमीन की बात करती है, पर सत्ता में आते ही शोषण करने लगती है।

आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि पार्टी विकास का विरोध नहीं करती, लेकिन खेती की ज़मीन छीनकर रिम्स-2 का निर्माण गलत है, जबकि झारखंड में बंजर ज़मीन पर्याप्त है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि उसका इतिहास आदिवासी विरोधी रहा है और इरफान उसी भाषा को दोहरा रहे हैं।

Related posts

स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 पर भाजपा-झामुमो आमने-सामने, तेज़ हुआ सियासी घमासान

admin

सेक्टर 4 सिटी सेंटर में तीन स्ट्रीट चिल्ड्रन का किया गया रेस्क्यू

admin

Jharkhand Election 2024: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के पक्ष में रोड में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

admin

Leave a Comment