झारखण्ड राँची राजनीति

नगर आयुक्त से मिले आदित्य, जनहित मुद्दों से जुड़े कार्यों का सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट : नितीश मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जयसवाल ने बुधवार को राँची नगर निगम के आयुक्त से मुलाकात कर जनहित मुद्दों से जुडे कार्यों हेतू एक ज्ञापन सौंपा।

आदित्य विक्रम जयसवाल ने नगर आयुक्त अमित कुमार से अनुरोध किया है कि मेरे द्वारा राजधानी रांची में जनहित कार्यों के लिए निम्नलिखित तिथियों को दिए गए आवेदनों पर विचार किया जाए।

आदित्य विक्रम ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि राजधानी राँचीवासियों के हित में निम्न तिथियों को आपको आवेदन समर्पित किया गया है।

  1. 16 जुलाई को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि अपर बाजार, राँची में बारिश के कारण हर गली और सड़क पे पानी जमा हो जाता है एवं पास में ही सेवा सदन अस्पताल है इससे मरिज़ो एवं वहाँ व्यापार कर रहे व्यापारियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसीलिए वहाँ बंद नाले को अविलंब खोला जाये और अपर बाज़ार के हर इलाक़े में सार्वजनिक सौचालय की काफ़ी कमी है जिसके वजह से बीमारियाँ भी फैलती है। पास में ही चुरुवाला होटल के समीप सड़क भी ख़राब स्तिथि में है जिसके वजह से आये दिन लोग गिर जाते हैं इसको अविलंब ठीक कराया जाए।
  2. 20 जुलाई को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि अंतु चौक स्थित टैगोर हिल, मोराहाबादी वार्ड-03 एवं हरिहर सिंह रोड में चल रहे पाइपलाइन एवं सीवरेज के कार्य के कारण सड़कों पर गड्ढे हो गए है एवं बारिश का पानी जमा हो जाता है जिससे राहगीरों एवं वहाँ निवास करने वाले लोगो को आने जाने में काफ़ी दिक़्क़त होती है इसलिए सडक निर्माण हेतु कार्य किया जाए।
  3. 22 जुलाई को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि चुटिया सिरमटोली में कचरों का नियमित उठाव एवं नालियों की नियमित सफ़ाई नहीं होने के कारण बारिश के पानी से सड़कों पर जल जमाव हो जाता है एवं बीमारियाँ फैलती हैं इसीलिए नियमित तौर पर कचरा गाड़ी भेजा जाए। इसके पश्चात् उन्होंने बताया है कि सिरमटोली अखड़ा के पास सप्लाई पानी का आभाव है एवं इससे 200 घरों के लोग प्रभावित है यह मोटर लगाकर टंकी एवं सप्लाई पानी की व्यवस्था करवायी जाये और अखड़ा के पास ही बिजली के तार पेड़ से सटे है इसको अविलंब ठीक किया जाए जिससे लोग सुरक्षित रहे।
  4. 22 जुलाई को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बारिश के मौसम में रांची में नियमित तौर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाया जाए जिससे बीमारियाँ उत्पन्न ना हो और शहर स्वच्छ रहे और शहरवासी बीमारी मुक्त रहें।

वहीं आदित्य विक्रम जयसवाल ने नगर आयुक्त अमित कुमार से अनुरोध किया है कि उपरोक्त आवेदनों पर जनहित में सहानूभूति पूर्वक विचार कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

Related posts

सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस और जेएमएम की गठबंधन की सरकार बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ कर रही है : रवि चौबे

admin

सरला बिरला विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए दृढ़संकल्पित: प्रो गोपाल पाठक

admin

महिला प्रगति मंडल के सौजन्य से नृत्य गीत संगीत के साथ सावन महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

admin

Leave a Comment