नगरवासियों ने कार्यपालक अभियंता को कवर तार लगाने हेतु सौंपा आवेदन
सम्भावित दुर्घटनाओं को रोकने के मद्देनजर एक दर्जन इलाकों में कवर वायर लगाने की जरूरत
छतरपुर (खबर आजतक): बरसात के शुरू होने के बाद इलाके में लगे जर्जर तारों के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। आये दिन जर्जर तारों के टूट जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है और जान माल का भी खतरा बना रहता है। ताज़ा मामला नगर मुख्यालय अंतर्गत दास मुहल्ले का है जहां जर्जर बिजली के तार टूट गया था जिसके चपेट में आने से कई लोग बच गए थे तत्काल सूचना देने के बाद कार्यपालक अधिकारी ने मरम्मत सुनिश्चित करा कर आपूर्ति सुनिश्चित कराया था। यहां लगे तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। आये दिन तार के टूट कर गिरने से लोगों की जान पर बन आ रही है। इस सबन्ध में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविन्द गुप्ता चुनमुन ने दास मुहल्ला निवासी प्रदीप सिंह और अरविन्द विश्वकर्मा के साथ जर्जर तारों के जगह पर कवर वायर लगाने हेतु बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के नाम कार्यालय को आवेदन सौंपा है इस सम्बंध में कार्यपालक अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अभी तार उपलब्ध नहीं है, आने के बाद प्राथमिकता के आधार पर तारों को बदला जाएगा। आवेदन देने के बाद पूर्व प्रत्याशी अरविन्द ने कहा कि सड़मा, भेरवाडीह, लोहराही, बैरियाडीह, मदनपुर, बारा, रामगढ़, मसिहानी, खाटीन, केवालपर, मन्देया, हेसला, भलही सहित कई ऐसे इलाके हैं जहां कवर वायर नहीं होने के कारण दुर्घटनाएं भी होती हैं और लोगों की जान जाने की आशंका भी बनी रहती है। हाल ही में बारा गांव निवासी पप्पू भुइयां की मौत बिजली के तार के सम्पर्क मेंआने से हो गया था अगर वहां कवर वायर होता तो पप्पू भुइँया आज ज़िंदा होते। अरविन्द ने कार्यपालक अधिकारी से आग्रह किया है कि अति-आवश्यक जगहों पर कवर वायर लगवाने की वे पहल करें। उन्होंने कवर वायर नहीं लगवाने की सूरत में आंदोलन की भी चेतावनी दी है।