झारखण्ड राँची राजनीति

नयी सोच नयी उर्जा का प्रतिक है युवा: सुदेश महतो

उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे कई छात्र और युवाओं ने ली पार्टी की सदस्यता

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): आजसू मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि नयी सोच नयी उर्जा का प्रतीक हैं युवा। सिर्फ उम्र के आधार पर युवाओं को परिभाषित नहीं करे जिसे भी भविष्य की चिंता है। आप दोहरी जबाबदेही के लिए आगे आए हैं। आप में अपने और भावी पीढ़ी की चिंता है। आजसू पार्टी जबाबदेही लेने चाहने वाले के लिए अवसर है। सभी युवाओं के साथ मिलकर हमारी पार्टी प्रदेश को आदर्श वातावरण देगी।

राज्य में केजी से पीजी में पढ़ने वाले सभी परेशान हैं पीजी में पढ़ने वाले नौकरी के लिए और केजी में पढ़ने वाले शिक्षक के लिए। राज्य में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। सरकार इस प्रदेश के आज और कल दोनों को बर्बाद कर रही है।

राज्य में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। प्रदेश के 60 प्रतिशत विद्यालय सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई छूट जा रही है अगर इस कमी के बावजूद बच्चे दसवीं तक कि पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तो आगे की पढ़ाई के लिए सही व्यवस्था नहीं होने के कारण उन छात्रों का पढ़ाई करने का लय टूट जा रहा है जिसके चलते वो आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। सरकार को एक भी छात्र छूटे न और एक भी छात्र टूटे न इस सोच के साथ काम करना चाहिए।

प्रदेश के उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे कई छात्र और युवाओं ने आजसू पार्टी का थामा दामन। इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वाले पीएचडी छात्र सचिन भगत ने कहा कि युवाओं को लोग बरगलाते हैं, मैंने बहुत सोचा समझा विभिन्न पार्टियों को जानने के बाद आज आजसू में शामिल हो रहा हूँ। आजसू पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रही है और पार्टी के मूल मंत्र हमारा प्रयास सामाजिक न्याय और विकास ने भी मुझे बहुत प्रभावित किया है। आज की स्थिति को देख कर युवाओं में काफी आक्रोश है और आजसू पार्टी युवाओं के आक्रोश को एक मंच दे रही है।

इस मिलन समारोह में मुख्य रुप से पार्टी के मुख्य केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता, आजसू छात्र संघ के प्रदेश प्रभारी हरीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष गद्दधार महतो, ओम वर्मा, रोशन सेठ आदि उपस्थित थे।

इस दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले में मंटू मुर्मू, रोहित भगत, कुलदीप भगत, शिव उराँव, दीपक उराँव, प्रकाश उराँव, फरहान, प्रमिल उराँव, रमेश उराँव, आकाशदीप उराँव, गौतम उराँव, धनंजय मरांडी, सम्प्रकाश मुर्मू, पंचम मुंडा, छोटू टोप्पो, संतोष उराँव, अमित टोप्पो, शिव कुजूर, प्रकाश टोप्पो, पुरुषोत्तम उराँव, बिमल चंद उराँव, राकेश्वर गोप, विजय उराँव, महावीर उराँव, कर्मचंद उराँव, मुकेश उराँव, विकास उराँव आदि उपस्थित थे।

Related posts

सुरेंद्र कुमार महतो बने भाजपा के कसमार प्रखंड अध्यक्ष

admin

महिलाओं को पहले अपने घर से ही अपने स्थिति को मजबूत करने की शुरुआत करनी चाहिए : नूतन श्रीवास्तव

admin

भीषण सडक हादसे में पेटरवार के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

admin

Leave a Comment