झारखण्ड राँची राजनीति

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष महाशक्ति बनने की राह पर: बाबूलाल मरांडी

प्रक्षेपण टीम में शामिल खूँटी के सोहन ने बढ़ाया झारखंड का मान

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को श्रीहरिकोटा से भारत के चंद्रयान के सफल प्रक्षेपण पर देश के महान वैज्ञानिकों को बधाई एवम शुभकामनाएँ दी है। जिनके कठिन परिश्रम से यह परिणाम आया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत का तिरंगा चांद पर भी फहराएगा। उन्होंने कहा कि भारत अंतरिक्ष में भी महाशक्ति बनने की राह पर अग्रसर है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज झारखंड की धरती भी गौरवान्वित हुई है। चंद्रयान प्रक्षेपण टीम में शामिल खूंटी जिलांतर्गत तोरपा निवासी युवक सोहन यादव ने राज्य का मान बढ़ाया है। साथ ही लॉन्चिंग यंत्र का निर्माण भी एचईसी, राँची में हुआ।

बाबूलाल मरांडी ने सोहन यादव को भी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि झारखंड के युवाओं में योग्यता और लगन की कमी नहीं। उन्हे सिर्फ अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री का सम्मान देश के 125 करोड़ जनता का सम्मान

फ्रांस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले सर्वोच्च सम्मान लिजन ऑफ ऑनर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह देश के 125 करोड़ देशवासियों का सम्मान है।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है। वसुधैव कुटुंबकम् की भावना चरितार्थ हो रही।

Related posts

यूथ क्लब पेटरवार कि ओर से रामभक्त हनुमान की विशाल प्रारूप का किया प्रदर्शनी

admin

‘न्याय दो या इच्छामृत्यु’ लिखी तख्ती लेकर एसपी ऑफिस पर धरना पर बैठी युवती

admin

नगर पंचायत छत्तरपुर के कार्यपालक अधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस को समाजसेवी अरविन्द गुप्ता ने सौंपा 18 सूत्री ज्ञापन

admin

Leave a Comment