झारखण्ड बोकारो

नवनामांकित छात्रों का चिन्मय विद्यालय मे भव्य स्वागत किया गया…

बोकारो (ख़बर आजतक) : चिन्मय विद्यालय मे कक्षा प्री नर्सरी, प्रेप, पांचवी, छठी, सातवी एवम नवमीं के नव नामांकित छात्र-छात्राओं एंव उनके अभिभावकगण का वैश्विक चिन्मय परिवार में सम्मिलन हो गया। कार्यक्रम की शुरूआत वेदिक परंपरानुसार वेद मंत्र पाठ के साथ अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौक़े पर प्राचार्य ने नये छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा की मैं सभी अभिभावको को आश्वस्त करना चाहता हूॅ कि विद्यालय परिवार के द्वारा ये शत प्रतिशत कोशिश की जाएगी कि आपके बच्चों का भविष्य अत्यंत शानदार हो। उनका चारित्रिक, नैतिक, शैक्षणिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक विकास इतने उच्च स्तर का होगा, वे हरएक क्षेत्र में आगे ही बढेंगे। मुख्य अतिथि अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि महान वेदांती एवं प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी परमपूज्य गुरूदेव स्वामी चिन्मयानंद महाराज द्वारा स्थापित यह चिन्मय विद्यालय अपने आप में अति विशिष्ट विद्यालय है जहॉ सभी कार्यक्रम अध्यात्मिक कलेवर लिए होते है, वेदिक परंपरा को मानने वाला यह विद्यालय गुरू-शिष्य परंपरा के आधार पर शिक्षा प्रदान करता है। विशिष्ट अतिथि महेश त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी का स्वागत करते हुए मुझे हर्ष हो रहा है और आशा भी बंधती है कि अभी-तक चिन्मय विद्यालय बोकारो ने एक से एक उज्जवल होनहार छात्र समाज को दिया है जो समाज , राज्य, राष्ट्र एवं परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं और आप भी विद्यालय एवं राष्ट्र को गौरवान्वित करेंगे, यही मेरी आशा है और शुभकामना भी। शिक्षिका प्रिया राजीव एवम शैली सिंह ने विद्यालय के सभी शिक्षको, शिक्षेकेतरकर्मियो एवं सहायक कर्मियो के साथ छात्रों एवं अभिभावक से परिचय करवाया। अंशु उपाध्याय, सोनालिसा, सरिता वर्मा ने छात्रो को टीचर-लर्निग प्रोसेस, सेलो तकनीक के बारे में विस्तृत जानकारी दिया चिन्मय मिशन एवं विद्यालय के इतिहास सहित स्थापना काल से विद्यालय के विकास यात्रा एवं उपलब्धि के बारे में जानकारी प्रदान की अंत में विद्यालय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।इस मौक़े पर नरमेंद्र कुमार मुख्य समन्वयक, वृज मोहन लाल दास प्रभारी सूचना प्रौधोगिकी, गोपाल चंद मुंशी प्रभारी , विकास परिधारिया, संजीव सिंह, रश्मि सिंह, सोमा झा इस कार्यक्रम में उपस्थिति थे ।कार्यक्रम की सफल संचालन रश्मि शुक्ला, प्रिया राजीव एवम शैली सिंह ने किया। पुनीत दोषी, शुभेन्दु मिश्रा, सरिता वर्मा, रणधीर नरायण ,पंचानंद शर्मा एवं रजनीश चैधरी ने तकनीकी सहयोग किया। संगीत विभाग के जय किशन राठौड़, दिनेश कुमार, रुपक झा ने क्रमशः हरमोनियम, गिटार एवम तबला वादक के रूप में शामिल थे। गोपाल चंद्र मुंशी धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Related posts

राज्यपाल से मिले विधानसभाध्यक्ष, विधानसभा के स्थापना दिवस हेतू किया आमंत्रित

admin

दिउड़ी मन्दिर के मुख्य द्वार पर आदिवासी समूह ने जड़ा ताला, पूजा – अर्चना बाधित

admin

अनंत ओझा ने उधवा प्रखण्ड में किया 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन

admin

Leave a Comment