झारखण्ड धनबाद राजनीति

नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो एवं अमरेश सिंह ने धनबाद के स्वर्णिम विकास के लिए की पूजा अर्चना

बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग और बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद/देवघर: बुधवार को धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो एवं इस लोकसभा में ढुलू महतो के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं, बैठक व रैलियां कराने एवं नाराज नेताओं कार्यकर्ताओं से सामंजस्य बैठाने, मतदाताओं का ढुलू महतो के प्रति विश्वास जगा कर भाजपा के पक्ष में मतदान कराकर ढुल्लू महतो की इस शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेश सिंह जीत के उपरांत प्रथम दिन ही बाबा बैजनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर एवं बासुकीनाथ मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना करने देवघर एवं बासुकीनाथ पहुंचे। वहां विधि विधान से दोनों नेताओं ने पूजा अर्चना कर धनबादवासियों द्वारा इस लोकसभा चुनाव में धनबाद के विकास के जिम्मेदारियां का विश्वास हासिल करने के उपरांत बाबा से सेवा करने का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान अमरेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हमारे धनबाद के नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो के विशेष प्रयासों से धनबाद की तीव्र गति से समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण रूप रेखाएं एवं योजनाएं एक विशेषज्ञ टीम के द्वारा तैयार की जा रही है जिस पर हमारे सांसद अपने नवीनतम स्तर व जुझारू प्रयासों से शीघ्र ही भारत सरकार की मुहर लगकर शीघ्र ही धनबाद के धरातल पर इसे उतारा जाएगा।

शिक्षा एयरपोर्ट, अस्पतालों,नई ट्रेनों, बिजली,पानी ओवरब्रिज जाम , सुरक्षा , विस्थापन सहित धनबाद की अन्य समस्याओं एवं जरूरतों को पूरा करने के लिए सर्वप्रथम सांसद ढुलू महतोकी थिंक टीम कटिबध हैं।

Related posts

रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय में एबीवीपी के नूतन इकाई का हुआ गठन, सचिन यादव अध्यक्ष एवं सोनल झा मंत्री बनाए गए

admin

नयी सोच नयी उर्जा का प्रतिक है युवा: सुदेश महतो

admin

राँची : जमीन विवाद में की गई थी सुभाष मुंडा की हत्या

admin

Leave a Comment