डिजिटल डेस्क
बोकारो (ख़बर आजतक) : पोद्दार माहेश्वरी वैश्य समाज, बोकारो-चास द्वारा नववर्ष के अवसर पर रविवार को सिटी पार्क में एक भव्य पारिवारिक पिकनिक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला, जिसमें समाज के लगभग 200 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बोकारो और चास क्षेत्र में निवास करने वाले समाज के महिला, पुरुष एवं बच्चों की सक्रिय सहभागिता रही।

पिकनिक के दौरान बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी आनंदमय बना दिया। सभी सदस्यों ने आपसी मेल-मिलाप के साथ नववर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अल्पाहार एवं सामूहिक भोजन की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।

इस सफल आयोजन के संयोजक संजीव पोद्दार (सेक्टर-2) रहे। उनके अथक प्रयासों से लंबे अंतराल के बाद समाज का यह पिकनिक कार्यक्रम आयोजित हो सका। उपस्थित सदस्यों ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की।
