झारखण्ड बोकारो

नव कुम्भ साहित्य की ऑनलाइन काव्य -गोष्ठी में बही काव्य धारा

बोकारो (ख़बर आजतक) : नव कुम्भ साहित्य सेवा संस्थान के झारखंड शाखा की पहली ऑनलाइन काव्य -गोष्ठी का सफल आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षा पूर्णिमा सुमन ,सचिव चॉंदनी कुमारी वर्मा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई। मिडिया प्रभारी रजत नाथ का भी सहयोग रहा ।


कार्यक्रम में अतिथि कवियित्री जानी मानी साहित्यकार, समाजसेवी अंशु जैनने सभी साहित्यकारों को स्नेह व आशीर्वाद दिया।
सर्वप्रथम किरण अग्रवाल ने सरस्वती वंदना की,और कह मुकरियां सुनाई, जमेशदपुर की किरण ने कृष्ण -भजन गाकर सब का मन मोह लिया, तत्पश्चात अनंत मोहन ने योग पर और संत कबीर की वाणी को कविता में पिरोया। किरण वर्तनी ने योग पर –भोर पहर अब जाग कर,करना है अब योग दोहा -छंद में गाया।
अध्यक्षा पुर्णिमा सुमन ने भी बताओ कैसे जी रहे हो जिंदगी –कविता और सचिव चॉंदनी कुमारी वर्मा ने पखेरू उड़ जा होड़ सवेरे कविता सुनाई।मंच संचालन सुदिप्ता ने बहुत खुबसूरती से किया,और अपनी मधुर आवाज में हंसना और हंसाना है गीत प्रस्तुत किया। सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बहुगुणा योगी ने सभी को बधाई दी।

Related posts

धनबाद प्रेस क्लब 2024-27 का 3 अगस्त को होने वाले चुनाव में 37 सदस्यों ने नामांकन भरा

admin

पथ परिवहन निगम के गठन के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए: चैंबर

admin

एआरएफ व आइआरएडी तैयार करने का दिया प्रशिक्षण

admin

Leave a Comment