झारखण्ड बोकारो

नव कुम्भ साहित्य की ऑनलाइन काव्य -गोष्ठी में बही काव्य धारा

बोकारो (ख़बर आजतक) : नव कुम्भ साहित्य सेवा संस्थान के झारखंड शाखा की पहली ऑनलाइन काव्य -गोष्ठी का सफल आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षा पूर्णिमा सुमन ,सचिव चॉंदनी कुमारी वर्मा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई। मिडिया प्रभारी रजत नाथ का भी सहयोग रहा ।


कार्यक्रम में अतिथि कवियित्री जानी मानी साहित्यकार, समाजसेवी अंशु जैनने सभी साहित्यकारों को स्नेह व आशीर्वाद दिया।
सर्वप्रथम किरण अग्रवाल ने सरस्वती वंदना की,और कह मुकरियां सुनाई, जमेशदपुर की किरण ने कृष्ण -भजन गाकर सब का मन मोह लिया, तत्पश्चात अनंत मोहन ने योग पर और संत कबीर की वाणी को कविता में पिरोया। किरण वर्तनी ने योग पर –भोर पहर अब जाग कर,करना है अब योग दोहा -छंद में गाया।
अध्यक्षा पुर्णिमा सुमन ने भी बताओ कैसे जी रहे हो जिंदगी –कविता और सचिव चॉंदनी कुमारी वर्मा ने पखेरू उड़ जा होड़ सवेरे कविता सुनाई।मंच संचालन सुदिप्ता ने बहुत खुबसूरती से किया,और अपनी मधुर आवाज में हंसना और हंसाना है गीत प्रस्तुत किया। सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बहुगुणा योगी ने सभी को बधाई दी।

Related posts

CISCE Zonal yoga competition – 2023 में Metas Adventist School स्कूल बना पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता

admin

EASTERN RAILWAY’S ONE STATION ONE PRODUCT STALLS – CREATING GLOBAL MARKET FOR LOCAL PRODUCT : A NEW LEASE OF LIFE FOR LOCAL ARTISANS & SMALL Entrepreneur

admin

झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली, छठ और गुरू पर्व को लेकर निर्धारित कर दी आतिशबाजी का समय

admin

Leave a Comment