झारखण्ड बोकारो

नशा तंबाकू का नहीं रक्तदान का करें : ब्लड मैन सलूजा

तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर ह्यूमैनिटी सेवियर्स ने रक्तदान कर दिया संदेश

ब्लड मैन सलूजा ने अपने जीवन का 46वां रक्तदान किया

बोकारो (ख़बर आजतक): बुधवार को तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर ह्यूमैनिटी सेवियर्स द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक, बोकारो में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त एकत्रित किया गया जिसमें रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

ब्लड मैन सलूजा ने अपने जीवन का 46वां रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की।

संस्था के संस्थापक श्री हरबंस सिंह सलूजा ने कहा कि आज तंबाकू निषेध दिवस के दिन सभी को यह समझना होगा कि हमें तंबाकू का नशा छोड़ कर रक्तदान का नशा करना चाहिए क्योंकि जहां तंबाकू हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक है, वहीं रक्तदान सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होने के साथ साथ किसी के लिए जीवनदान भी है।
देश के युवाओं को तंबाकू का नशा त्याग कर रक्तदान का नशा करना चाहिए।
संस्था के श्री अमन मल्लिक ने कहा कि सभी सदस्य रक्तदान शिविर के माध्यम से हर तीन माह उपरांत रक्तदान करते हैं एवं जरूरतमंदों को समय से रक्त उपलब्ध कराने में भरपूर सहयोग करते हैं।
शिविर को सफल बनाने में संस्था के गुरविंदर सिंह टुटेजा उर्फ सैन्की, जयप्रकाश सिंह, प्रवीण कुमार, नीकेश सिंह , जयदेव राय , सौरभ रस्तोगी , चनप्रीत सिंह एवं रेड क्रॉस ब्लड बैंक के राजकुमार सहित पूरी टीम का मुख्य रूप से सहयोग रहा।
अंत में ब्लड मैन सलूजा ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

Related posts

एक्सपो: जेसीआई इंडिया का गौरव बना राँची का एक्सपो उत्सव

admin

SOF में जेवीएम के छात्रों जमकर बरसे मैडल

admin

SUVIDHA एप्प से प्रत्याशियों को नामांकन प्रक्रिया में मिलेगी सुविधा

admin

Leave a Comment