झारखण्ड बोकारो

नहीं रहे कसमार के चर्चित नगाड़ा वादक नरेश महतो, कला प्रेमियों में शोक की लहर

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (ख़बर आजतक) : कसमार थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी चर्चित नगाड़ा वादक एवं जागो जगाओ सांस्कृतिक कला मंच के सक्रिय सदस्य नरेश महतो का निधन बुधवार देर रात हो गया। गुरुवार सुबह सिंहपुर से सटे स्थानीय श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। नरेश महतो एक प्रसिद्ध नगाड़ा वादक उस्ताद थे। उन्होंने रांची समेत दिल्ली, कोलकाता, केरल समेत देश के कई प्रमुख शहरों में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के बड़े बड़े आयोजनों में झूमर दल के साथ नगाड़ा बजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया था। बताया जाता है कि बुधवार शाम तक वे बिल्कुल स्वस्थ थे।

इस दौरान शाम को जब वे गांव में ही एक पड़ोसी के घर के बाहर बैठे थे तो अचानक मूर्छित होकर गिर गए। आनन फानन में उन्हें एम्बुलेंस से कसमार सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर मिलते ही सिंहपुर समेत आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार सुबह उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। उनके निधन पर सांस्कृतिक संस्था जागो जगाओ लोक कला मंच के निदेशक बिनोद कुमार महतो, अध्यक्ष अशोक कुमार महतो, कार्यकारिणी सचिव राजेश कुमार मुर्मू, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार महतो, बलराम महतो, काशी नाथ महतो, हरि महतो, बैजनाथ महतो, हबीब नाज व दर्जनों कलाकारों समेत गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Related posts

राँची में निर्माणाधीन ड्रीम हाउस प्रोजेक्ट का एक हिस्सा गिरा, प्रभावित लाभुकों ने नगर निगम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

admin

गोमिया: मुंशी सजीव झा अपहरण कांड में बड़ी कार्रवाई, आरोपी महावीर सोरेन गिरफ्तार

admin

गर्मी से बचाव: आसनसोल मंडल/पूर्व रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर गुणवत्तापूर्ण पेयजल के वितरण की व्यवस्था की गयी

admin

Leave a Comment