झारखण्ड बोकारो

नहीं रहे बोकारो के जाने माने पत्रकार दीपेंद्र प्रभंजन, बीजीएच में हुआ निधन

नितेश वर्मा, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक) : दैनिक अख़बार आजाद सिपाही के बोकारो प्रभारी, दीपेंद्र प्रभंजन का सोमवार को 4:15 बजे बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में इलाज के दौरान निधन हो गया।
परिजनों ने बताया की बताया पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में इलाजरत थे। सोमवार को अचानक तबियत ज़्यादा बिगड़ गई और उनका निधन हो गया. बता दे की दीपेंद्र प्रभंजन अपने सरल स्वभाव और बेहतरीन पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। ख़बर सुनते ही बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण, जेएलके एम के केंद्रीय प्रवक्ता विजय सिंह, प्रदेश महामंत्री मो. शमसुद्दीन सहित विभिन्न राजनीती दल के नेता पहुँचे साथ ही साथी पत्रकारों ने बीजीएच पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया.


पत्रकारों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और सहनशक्ति दे।
शहर के पत्रकार शम्भू पाठक, अरविन्द सिंह, बी के पांडेय, धनंजय प्रताप, राममूर्ति, दिव्य खरे, अजय सिंह, सुरेंद्र कुमार, राणा रंजीत, मृतुन्जय शर्मा, चूमन कुमार, दिनेश पाण्डेय, अमरनाथ पोद्दार, बसंत मधुकर, मनीष सिंह,नितेश वर्मा,सजीव कुमार, कैलाश गोस्वामी, हेमंत विश्वकर्मा, कृष्णा चौधरी, मनोज शर्मा, अजित कुमार,मुकेश झा, सुरेंद्र सावंत, दीपक कुमार, किनकर कृष्णा सहित अन्य कई पत्रकारो ने संवेदना व्यक्त की।

Related posts

Exemplary performance of DPS Bokaro Students in International Sanskrit Olympiad – wins 85 Medals including 34 Gold

admin

अमर बाउरी के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक से मिला शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन

admin

मैथन थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

Leave a Comment