झारखण्ड राँची राजनीति

नाइजर अपहरण कांड से मुक्त मजदूरों से आजसू प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा


राँची (ख़बर आजतक) : नाइजर अपहरण मामले में आजसू पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह जिले के बगोदर पहुंचा और अपहृत होकर सकुशल लौटे मजदूरों व उनके परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ. लंबोदर महतो, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, यशोदा देवी सहित कई नेता शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने दोंदलों व मुंडरो पंचायत के मजदूरों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।


गौरतलब है कि 25 अप्रैल 2025 को नाइजर में पांच भारतीय मजदूरों का अपहरण कर लिया गया था, जिन्हें आठ माह 11 दिन बाद रिहा कराया गया। केंद्रीय महासचिव संजय मेहता ने इसे मानवता और निरंतर प्रयासों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी आगे भी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी रहेगी और सरकार से मजदूरों को झारखंड में रोजगार देने की मांग करेगी।

Related posts

गणेशाला डांस अकादमी द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन

admin

पेटरवार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने
बोकारो विधायक विरंची नारायण का किया भव्य स्वागत

admin

रामनवमी पर जेसीआई ने लगाया शिविर

admin

Leave a Comment