झारखण्ड

नागपुरी फिल्म ‘शहरिया’ में दिखेगी साउथ स्टाइल की झलक, इन्फ्लुएंसर मीट में बढ़ा उत्साह

नितीश मिश्रा

राँची : बरियातू स्थित दी लंकावी रिसॉर्ट में नागपुरी फिल्म ‘शहरिया’ के लिए इन्फ्लुएंसर मीट आयोजित की गई, जिसमें झारखंड के प्रमुख सोशल मीडिया स्टार शामिल हुए। मीट में झोलीवुड इंडस्ट्री को मजबूत करने पर चर्चा हुई। मोंटी ब्लॉगर ने कहा कि झारखंड में अच्छी सामग्री पर फिल्में बन रही हैं, पर इंडस्ट्री को अभी लंबा सफर तय करना है। उन्होंने सुझाव दिया कि हिट सॉन्ग बनाने वाले सिंगर प्रोड्यूसर से जुड़ें, ताकि दर्शक थिएटर तक आएं।


निर्देशक अनमोल खलखो ने बताया कि आने वाली फिल्मों में इन्फ्लुएंसर को भी अभिनय का मौका मिलेगा। मीट में मोंटी ब्लॉग, रोहित दास, रेक्स मॉरिस, आरडीएक्स राहुल, प्रियंका सहित कई इन्फ्लुएंसर मौजूद रहे।

जल-जंगल-जमीन जैसे मुद्दों पर आधारित यह फिल्म जल्द झारखंड, असम और बंगाल के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मल्टी-स्टारर फिल्म में दीपक लोहार, नितेश कच्छप, सतिश शाहदेव, राजू तिर्की सहित कई कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनमोल खलखो और निर्माण रोशन उरांव ने किया है।

Related posts

महिला समितिबोकारो द्वारा स्वच्छ पेयजल हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था

admin

नोवासेपियन रोबोट आसान करेगा आपके काम, तो अन्य स्मार्ट तकनीकें सुलझाएंगी मुश्किलें

admin

अंग्रेजी शासन व्यवस्था ने जनजातीय समाज के रुढ़ीगत एवं परंपरागत शासन व्यवस्था को तोड़ने का कार्य किया: डॉ प्रदीप मुंडा

admin

Leave a Comment