झारखण्ड बोकारो विधानसभा चुनाव 2024

नामांकन के दौरान आयोग के गाइड लाइन का करें अक्षरशः अनुपालनः डीईओ सह डीसी

सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित नामांकन कोषांग के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

बोकारो (खबर आजतक) : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है। आगामी 20 नवंबर को जिला अंतर्गत सभी चारों विधानसभा 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी क्षेत्र में मतदान होना है। इसके लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। जिसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा नाम-निर्देशन (नामांकन) का कार्य शुरू होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप नाम-निर्देशन का कार्य पूरा हो। इसको लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन कोषांग गठित किया गया है। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में गठित नामांकन कोषांग के सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर *सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने नामांकन प्रक्रिया का विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आरओ बुक में अंकित नामांकन प्रक्रिया के निर्देशों/एक्ट से क्रमवार अवगत करवाया। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम, फार्म वन, अधिसूचना की जानकारी सभी आंगनबाड़ी केंद्रों/पंचायत भवन/ प्रखंड – अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय आदि में चस्पा करने, एनआइए एक्ट के तहत घोषित अवकाश, नाजिर द्वारा नामांकन प्रपत्र को अभ्यर्थी से आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क प्राप्त कर उपलब्ध कराने, फार्म भरने के दौरान चेकलिस्ट, नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, प्रस्तावकों की संख्या, आरओ कक्ष में अभ्यर्थी समेत एक साथ कितने प्रस्तावकों का प्रवेश (मान्यता प्राप्त पार्टियों/अन रजिस्टर्ड पार्टियों/निर्दलीय), अभ्यर्थियों से नो ड्यू सर्टिफिकेट (आवास किराया, पानी विपत्र, बिजली विपत्र, टेलीफोन विपत्र आदि), अभ्यर्थियों द्वारा शपथ लेने, फोटो आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ), सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) एवं नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को पूरी प्रक्रिया में कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा। कोई भी कार्य/निर्णय अपने मन से नहीं करना है। आरओ हैंड बुक में अंकित निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना है। उन्होंने सभी को आरओ बुक का गंभीरता से अध्ययन करने की बात कहीं।

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी सह डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी निर्वाचन कोषांग श्री पंकज दूबे आदि उपस्थित थे।

=

Related posts

हेमन्त सरकार को 4 वर्ष बाद आई आदिवासियों के अधिकार की याद: शिवशंकर उराँव

Nitesh Verma

लोकल स्तर पर जानवरों की खरीदारी करे : डॉ लंबोदर महतो

Nitesh Verma

बोकारो : चिन्मय विद्यालय में चिन्मय एलुमिनी संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment