गोमिया झारखण्ड बेरमो बोकारो

नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गोमिया और बेरमो विधानसभा से दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल

पेटरवार: पेटरवार 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी के समक्ष आजसू पार्टी के डॉ. लंबोदर महतो और इफ्तिखार महमूद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। आजसू प्रत्याशी डॉक्टर लंबोदर महतो के साथ गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक प्रभारी डॉक्टर संजय सिंह, जिप सदस्य प्रल्हाद महतो मौजूद थे। नामांकन पत्र दाखिल के समय डॉक्टर लंबोदर महतो ने कहा कि पिछले पचास वर्षों में जो विकास नहीं हो सका मैने पांच वर्षों में विकास की लकीर खींची है।

गोमिया की लोगो ने पुनः इस बार भी गोमिया के बेटा को झारखंड विधान सभा में अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए भेजने का प्रण ले लिया है। वहीं बेरमो विधानसभा क्षेत्र से रविंदर पांडेय ने कहा झामुमो की सरकार ने इन पांच वर्षों में सिर्फ झारखंड लुट मचा है,कोयला,बालू, और लोहा बेचने में मगन रही इन पांच वर्षों में हेमंत बाबू ने दस वर्ष पीछे ठेल दिया है। वहीं इन प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टियों के समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि क्षेत्र के प्रमुख नेताओं ने ताल ठोकी है।


इफ्तेखार महमूद निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि मैं अपने काम के बदौलत लोगो के कहने पर विधान सभा का चुनाव लड़ रहा हूं मैने लगातार झारखंड आंदोलन से लेकर लोगो के हितों की लड़ाई लड़ते लड़ते बारह बार जेल गया हूं आज झारखंड में जो मुफ्त बिजली मिली है या बिजली बिल माफ हुई है मेरी आंदोलन का देन है। मैने सहारा इंडिया में जो लोगो का पैसा डूबा है उसको लेकर भी मेरा आंदोलन जारी है यदि जनता पूरा सहयोग रहा और मैं जीतता हूं तो छह माह के अंदर सहारा इंडिया का पैसा दिलाने का प्रयास करूंगा। वहीं जयमंग कुमार उर्फ अनूप सिंह ने सहानुभूति के सवाल को नकारते हुए कहा कि इस बार जनता का सहानुभूति नहीं प्यार है अपने दम पर काम के बल जनता के बीच जा रहा है। विपक्ष का नेता भाजपा पांडेय जी कोयला के व्यापार से जुड़े हैं सैकड़ों कोयला के डंफर है।
हेमंत विश्वश्रमा पर तंज कसते हुए कहा कि झामुमो और कांग्रेस के नेता के बल पर झारखंड भाजपा चुनाव जीतने का क्याश लगा रहा है।

Related posts

राज्यपाल से मिले राष्ट्रीय द्वितीयक कृषि संस्थान के निदेशक अभिजीत कर

admin

संत जेवियर्स विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न

admin

स्पेन की महिला से गैंगरेप होना झारखंड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की घटना है : विजय शंकर

admin

Leave a Comment