राँची

नारी अपराध के विरोध मे जल सत्याग्रह पर उतरे यूथ ऑफ राँची के युवा

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): यूथ ऑफ राँची की ओर से बुधवार को स्वामी विवेकानन्द सरोवर के मुख्य घाट पर नारी अपराध के विरोध में जल सत्याग्रह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप में नारी अपराध, लव जिहाद एवं रुबिका हत्याकांड के विरोध में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, दुकानदारों, महिलाओं व छात्र ‐ छात्राओं ने सम्मिलित होकर स्वामी विवेकानन्द सरोवर में जल सत्याग्रह कर उदासीन हेमन्त सरकार को जगाने हेतू अपना किया। इसके पूर्व भी 7 दिसंबर को राँची विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार में चरमराई बिजली आपूर्ति के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया जो निरंतर चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक वार्ड में अभी भी चल रहा है। इस विषय को लेकर निरंतर यह अभियान चलता रहेगा।

इस दौरान सोम दत्त, समाजसेवी भैरव सिंह, अमृत रमण, मुन्नी देवी, रुपा देवी, चंचला देवी, पूनम देवी, मन्नु पाण्डेय, विक्रम साहू, वीणा देवी, किरण देवी, आशा देवी, राहुल सिन्हा, गुड्डू लोहरा, आकाश कुमार, चंदन कुमार, विवेक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

जनजाति सुरक्षा मंच का उलगुलान आदिवासी डीलिस्टिंग महारैली मोराबादी में कल

admin

डॉ आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर साधा निशाना, कहा ‐ हेमन्त सोरेन एक ओर आदिवासी समाज का हितैषी होने ढ़ोंग कर रहे है, वहीं दूसरी ओर तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है

admin

झारखण्ड चैंबर से मिले डेली मार्केट संघ का पदाधिकारी, डेली मार्केट में पर्याप्त नागरिक सुविधाओं की जरुरत को उपलब्ध कराने में सहयोग का किया आग्रह

admin

Leave a Comment