झारखण्ड बोकारो

नावाडीह के खुंटा में भूमि विवाद, प्रशासन की तत्परता से टला बड़ा विवाद..

डिजिटल डेस्क, बोकारो

बोकारो (ख़बर आजतक): नावाडीह थाना क्षेत्र के खुंटा मौजा में सोमवार देर रात एप्रोच पथ को लेकर ग्रामीणों और एक पक्ष के बीच विवाद हो गया। जानकारी मिलते ही डीसी श्रीमती विजया जाधव एवं एसपी श्री मनोज स्वर्गियारी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

विवाद 02 डेसिमल भूमि को लेकर था, जिस पर एप्रोच पथ बनाए जाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इससे पहले ही एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर पंचायत समिति के सदस्य, मुखिया आदि के सहयोग से स्थिति को नियंत्रण में ले आए थे।

पुलिस ने एक पक्ष के व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जबकि उसके परिवार को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। डीसी और एसपी ने दोनों पक्षों से बातचीत कर विवादित भूमि से जुड़े दस्तावेजों की जांच की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ, एसडीपीओ बेरमो श्री वी एन सिंह, बीडीओ, सीओ एवं आसपास के थानों की पुलिस तैनात है। स्थिति वर्तमान में पूरी तरह सामान्य बताई गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई धार्मिक झंडा नहीं उखाड़ा गया है और यह विवाद रामनवमी पर्व से संबंधित नहीं है।

डीसी एवं एसपी खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Related posts

बोकारो मॉल में खुला एप्पल कम्पनी का आई- डेस्टिनी एक्सक्लूसिव स्टोर

admin

बोकारो की साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियां पुनर्जीवित करने में सबका सहयोग जरूरी : उपायुक्त

admin

सद्गुरू सदाफलदेव आदर्श गौशाला में गौसेवक मिलन समारोह सह वनभोज का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment