झारखण्ड राँची

निगम क्षेत्र में आने वाले नालों को एक साथ जोड़ा जाएगा: संजीव विजयवर्गीय

रिपोर्ट : नितीश मिश्रा

राँची (खबर आजतक) : राँची नगर निगम क्षेत्र में बरसात के दौरान नालियों की वज़ह से होने वाले जल जमाव को लेकर जल शक्ति उप समिति की बैठक मंगलवार को चैम्बर भवन में आयोजित हुई। इस अवसर पर राँची नगर निगम के पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने निगम क्षेत्र में आने वाले नालों को एक साथ जोड़ने की बात पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान तभी संभव है जब राँची नगर निगम को नालियों के निर्माण करवाने का पूर्ण अधिकार राज्य सरकार द्वारा मिल जाए।

इस मुद्दे पर चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि अपर बाजर से लेकर कांटा टोली, हरमू रोड, हजारीबाग रोड समेत सभी क्षेत्र में नालियों के जल जमाव की वज़ह से घरो और दुकानों में बरसात का पानी घुस जाता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर चैम्बर जन आंदोलन करने को तैयार है।

इस बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव परेश गट्टानी ने इस विषय पर चैम्बर द्वारा जागरण अभियान चलाने की बात कही।

वहीं बैठक में जल शक्ति उप समिति विजय शंकर ने नालियों में व्याप्त कूड़े कचरे के साफ़ सफाई से जुड़े मुद्दे को उठाया।

इस बैठक में उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, रोहित पोद्दार, मुकेश पांडे, सुनील कारा, अमित तोसावर, ब्रजेश सिंह, गोपी कृष्णा, राजीव चौधरी उपस्थित थे।

Related posts

बीजीएच में हार्मोनिक स्केलपेल आधारित उन्नत अल्ट्रासाउंड सर्जरी मशीन का उद्घाटन

admin

आयुक्त ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा-निर्देश

admin

अमर बाउरी ने बोला राज्य सरकार पर चौतरफा हमला, कहा – “नगर निकाय चुनाव नहीं करने के पीछे सरकार की मंशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना”

admin

Leave a Comment