नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर जिला की पांचवीं कार्यसमिति बैठक में यह बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कही। उन्होंने कहा कि आज पूरे राँची में पानी और बिजली को लेकर त्राहिमाम मची है और हेमन्त सरकार निगम चुनाव कराना ही नहीं चाहती। इस विषय को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ को सड़क पर उतरने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पुर्ण होने पर संगठन द्वारा तय सभी कार्यक्रमों को सफल करने की योजना बताई। जनसंपर्क में प्रदेश से लेकर बुथ तक के कार्यकर्ताओं को अभियान में जुट जाने को निर्देशित किया।
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष के के गुप्ता ने कहा कि 27 मई को उपायुक्त कार्यालय के सामने बिजली, पानी एवं स्थानीय निकाय चुनाव की मांग को लेकर भाजपा रांची महानगर जिला विरोध प्रदर्शन करेगी जिसमें हजारों कार्यकर्त्ता सड़को पर उतरकर आवाज उठाएगी। महानगर अध्यक्ष के के गुप्ता ने अगामी कार्यक्रमों जिसमें जनसंपर्क अभियान एवं आजीवन सहयोग निधि प्रमुख रुप से है। इसको लेकर महानगर के कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां बांटी।
इस दौरान कार्यसमिति बैठक की प्रभारी गंगोत्री कुजुर ने विस्तार से अगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।
सांसद संजय सेठ ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर जनता से जुड़े सभी कार्यक्रमों में सांसद की भूमिका सक्रियता के साथ रहेगी। महानगर प्रभारी मनोज सिंह ने मंडल अध्यक्षों से अनिर्मीत बूथों को जल्द से जल्द बनाने को कहा।
इस बैठक का संचालन महामंत्री वरूण साहु एवं धन्यवाद ज्ञापन बलराम सिंह ने किया।
इस अवसर पर मंच पर विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पाण्डेय, सूर्यमणि सिंह,सुबोध सिंह गुडडू, काजल प्रधान,सरोज सिंह, सत्यनारायण सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व राज्य सभा सांसद अजय मारू, महेश पोद्दार, प्रतुल शाहदेव, शिवपूजन पाठक, प्रेम मित्तल, राकेश भास्कर, हेमन्त दास, आरती कुजुर, शोभा सिंह, कृपाशंकर सिंह,रमेश सिंह, संदीप वर्मा, प्रेम वर्मा, गुरबिंदर सिंह सेठी, जितेन्द्र सिंह पटेल, जितेन्द्र वर्मा, नीरज सिंह,अनिता वर्मा,सुजाता सिंह, रजनीश पाण्डेय, रोमित सिंह, लाल प्रमोद नाथ शाहदेव, रामलगन राम, ओमप्रकाश पाण्डेय,सुवेश पाण्डेय, संतोष मिश्रा, विकास रवि, उमेश यादव, रामजी प्रसाद,सुजीत शर्मा, सुभाष अग्रवाल, आनन्द वर्मा, पप्पु जयसवाल, इंद्रजीत यादव, निलेश सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, आदि उपस्थित थे।