SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

निदेशक प्रभारी ने हॉट स्ट्रिप मिल विभाग  में सुरक्षा पहलुओं का लिया जायज़ा

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार  तिवारी ने शुक्रवार को संयंत्र के  हॉट स्ट्रिप मिल विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार- संकार्य) राजन प्रसाद, निदेशक प्रभारी कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बी के सरतापे सहित हॉट स्ट्रिप मिल विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

निदेशक प्रभारी तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान हॉट स्ट्रिप मिल विभाग के अधिकारियों और  कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की तथा उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Related posts

पूर्व सिल्ली विधायक अमित महतो ने किया सरेंडर, सरकारी काम में बाधा डालने व बिना अनुमति सड़क जाम करने का लगाया गया आरोप

admin

आदिवासी हिन्दू हैं, उन्हें सरना कोड की आवश्यकता नहीं: फूलचंद तिर्की

admin

टांड मोहनपुर में पुलिया पहली बारिश में ध्वस्त, निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप

admin

Leave a Comment