SAIL BOKARO झारखण्ड बोकारो

निदेशक प्रभारी ने हॉट स्ट्रिप मिल विभाग  में सुरक्षा पहलुओं का लिया जायज़ा

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार  तिवारी ने शुक्रवार को संयंत्र के  हॉट स्ट्रिप मिल विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार- संकार्य) राजन प्रसाद, निदेशक प्रभारी कार्यालय के मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बी के सरतापे सहित हॉट स्ट्रिप मिल विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

निदेशक प्रभारी तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान हॉट स्ट्रिप मिल विभाग के अधिकारियों और  कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की तथा उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Related posts

चित्रगुप्त महापरिवार के राज श्रीवास्तव को समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया

admin

डीएवी  सेक्टर-6 में महान् शिक्षाविद महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनाई गई ।

admin

मेकॉन विप्स फोरम द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment