झारखण्ड राँची

नियोजक और कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखते हुए चैंबर द्वारा अपने निर्णय से विभाग को अवगत कराया जाएगा: किशोर मंत्री

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): न्यूनतम मजदूरी की दरों के निर्धारण/पुनरीक्षण हेतु झारखण्ड न्यूनतम मजदूरी परामर्शदात्री पर्षद् की संयुक्त श्रमायुक्त सह निदेशक की अध्यक्षता में बुधवार को नेपाल हाउस में आयोजित बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री और उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा विशेष रुप से शामिल हुए। श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों, बोर्ड, स्थानीय निकायों में कार्यरत कर्मचारियों के नियोजन हेतु 1 अक्टूबर से प्रभावी परिवर्तनशील महँगाई भत्ता सहित दैनिक एवं मासिक न्यूनतम मजदूरी की दरों पर नियोजक प्रतिनिधियों और यूनियन संघ के पदाधिकारियों संग वार्ता कर उनका मंतव्य जाना गया। यह भी निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा अपने मंतव्य से विभाग को अवगत कराया जायेगा।

चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि नियोजक और कर्मचारियों के हितों का ख्याल रखते हुए झारखण्ड चैंबर द्वारा अपने निर्णय से विभाग को अवगत कराया जायेगा।

इस बैठक में विभागीय सचिव, अधिकारियों के अलावा, विभिन्न एसोसियेशन के पदाधिकारी, यूनियन संघ के सदस्य और चैंबर सदस्य जोगेश गंभीर उपस्थित थे।

Related posts

एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन

admin

आजसू का चंदनकियारी विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

admin

जरूरतमंदों को स्पेशल भोजन कराकर केयर एंड सार्व फाउंडेशन मनाया अपना स्थापना दिवस।

admin

Leave a Comment