झारखण्ड धनबाद

निरसा : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के कार्यालय में अपराध गोष्ठी आयोजित

सरबजीत सिंह, धनबाद

मैथन (ख़बर आजतक) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय, निरसा में माह नवंबर-2024 का अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा श्री रजत मानिक बाखला सर द्वारा अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना प्रभारी के समक्ष माह में प्रतिवेदित एवं निष्पादित होने वाले संभावित कांडों की समीक्षा की गई।

विशेष रूप से हत्या लूट डकैती बलात्कार पोक्सो जैसे गंभीर कांड में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। चोरी, गृहभेदन, वाहन चोरी इत्यादि की रोकथाम हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वारंट, कुर्की, सम्मन इत्यादि का निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। नए साल के आगमन पर पिकनिक स्थलों पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक विचार विमर्श किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में QR कोड एवं सीसीटीवी अधिष्ठापित से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

साथ ही, अन्य सभी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई। इस बैठक में रजत माणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा, रामजी राय थाना प्रभारी चिरकुंडा ,मंजीत कुमार, थाना प्रभारी निरसा थाना ,फागू होरो पुलिस निरीक्षक चिरकुंडा अंचल,अजय सिंह प्रभारी एमपीएल ओपी,आकृष्ट अमन’ प्रभारी मैथन ओपी,नितेश कुमार मिश्रा, प्रभारी कालुबथान ओपी ,प्रभात रंजन राय, प्रभारी पंचेत ओपी ,नीतीश कुमार, गलफरबाड़ी ओपी,सुरेश देवगन, कुमारधुबी ओपी

Related posts

सांसद बनने के बाद पांच साल तक गायब रहने वाले प्रतिनिधि को सबक सिखायेगी गिरिडीह की जनता : मथुरा

admin

IICC और INIFD का BIZARRE शो 27 अक्टूबर को रेडिएशन ब्लू में

admin

स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ समाज का आधार : राजेंद्र सिंह

admin

Leave a Comment