धनबाद निरसा

निरसा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन के अध्यक्ष समामा औसाल के वालिद की पहली पुण्यतिथि पर फ्री मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

चिरकुंडा (खबरआजतक):- निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष समामा औसाल के वालिद मो. हुजैफा अहसन की पहली पुण्यतिथि पर निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन ,कुमारधुबी स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड एवम सफायर फार्मा के सौजन्य से मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया शिविर में सैकडो लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया।शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ साथ दवाइयां, रक्त जांच और ईसीजी मुफ्त किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष डब्लू बाउरी पहुंचे और इस आयोजन की काफी सराहना की और कहा की इस तरह के आयोजन से क्षेत्र की जनता को काफी फायदा पहुंचता है ,शुद्ध रूप से गरीब लाभान्वित होंगे ; इस तरह का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति भी लाभान्वित हो सके ! शिविर में डाक्टर अनूप डोकानिया,डाक्टर आई.एम सिंह,डाक्टर सांतिमोय मंडल,शिल्पा मंडल,जयंती चक्रबर्ती,हिमाद्रि चक्रबर्ती,अभिषेक झा,सोनी कुमारी,नेहा खान,फरहत अंजुम,रिंकू शर्मा, भोला, अनुपम, अरूप, परवेज खान,अर्श खान,मोहमद अली, आमिर आदि की सराहनीय भूमिका रही ! वही निरसा जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र शर्मा,उमेश गुप्ता, शाहरुख,फैजान,गौतम,मधु गोराई,प्रमोद झा,आदि मौजूद थे।

Related posts

धनबाद : मध्य विद्यालय बांगला पोटारी के संकुल के सभी विद्यालयों के रसोईयों की अच्छे भोजन बनाने को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन

admin

धनबाद प्रेस क्लब 2024-27 का 3 अगस्त को होने वाले चुनाव में 37 सदस्यों ने नामांकन भरा

admin

झारखंड में लोयोला स्कूल बना दूसरा सबसे बड़ा सोलर पावर संपन्न स्कूल; साथ ही नए बॉस्केट बॉल कॉर्ट का हुआ उद्घाटन किया गया

admin

Leave a Comment