अपराध झारखण्ड धनबाद

निरसा : जाली कूपन बनाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

रिपोर्ट : सरबजीत सिंह

निरसा (ख़बर आजतक) : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला के कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखी गई जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मीडिया को बताया गया कि विगत कुछ माह से का एम पी एल में डीजल सप्लाई का जाली कूपन से डीजल का हेरा फेरी का खेल किया जा रहा था इसके विरुद्ध AMEX सर्विसेज ट्रांसपोर्ट कंपनी के साइड इंचार्ज इंद्रजीत कुमार के द्वारा लिखित शिकायत आवेदन दिया गया !

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला

वहीं शिकायत में दिया गया है कि राकेश बाउरी,धनंजय बागती,विधान बागती,विवेक बाउरी के द्वारा विगत कुछ महीनो से कंपनी का जाली कूपन बनाकर पेट्रोल पंप से अवैध रूप से डीजल का उठाव किया जा रहा था ;जिससे कंपनी का आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है ! वही शिकायत आवेदन पर एमपीएल ओ पी द्वारा एक टीम का गठन कर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए राकेश बाउरी उम्र 19 वर्ष, धनंजय बागती उम्र 20 वर्ष को पलारपुर निरसा से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया ;साथ ही दोनों के पास से डीजल उठाने का जाली कूपन भी बरामद किया गया वहीं दो ओर अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापामारी जारी है !वही इस डीजल चोरी कांड के उद्वेदन में जिस टीम ने सराहनीय कार्य किया है उसमें योगेंद्र कुमार ,सुंदर सिंह सोलंकी ,मुकेश सुरिंन ,प्रमोद कुमारी, सनेश राम की अहम भूमिका है !

Related posts

न्याय देने में नाकाम हो रहीं फास्ट ट्रैक स्पेशल अदालतें : गौतम सागर

admin

कसमार अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन, समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान

admin

सीयूजे के प्रोफेसर भास्कर सिंह और उनके शोधार्थी डॉ. दीपेश कुमार को बायोडीजल पर मिला व्यावसायिक पेटेंट, वीसी प्रो क्षितिज भूषण दास ने जताई खुशी

admin

Leave a Comment