अपराध झारखण्ड धनबाद

निरसा पीठाकियारी का रहने वाला उदय यादव कट्टा के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

निरसा (खबर आजतक):- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा रजत मणिक बाखला ने बताया कि निरसा थाना अंतर्गत पिठाकियारी रविदास टोला के रहने वाले उदय यादव पिता:- राम लखन यादव को देसी कट्टा के साथ निरसा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया ! बता दे कि मामला दिनांक 23/10/2024 को सुबह 9:00 से 9:30 बजे के बीच का है अभियुक्त उदय यादव द्वारा पिठाकियारी के ही रहने वाले मिहिर रविदास ,पिता:- निमाई रविदास के घर आकर धमकाते हुए अनाज और पैसे की मांग की गई साथ ही अभियुक्त उदय यादव द्वारा कमर से पिस्तौल निकालते हुए जान मार देंगे कहा गया ! वहीं पिस्टल देखते ही मिहिर रविदास के परिवार तुरंत घर में घुस गए और तुरंत निरसा थाना को इसकी सूचना दी वहीं निरसा थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच गई ! पुलिस को देखते ही उदय यादव पिस्टल फेंक कर भागने लगा वही त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा गया और पिस्टल भी जप्त की गई ! साथ ही मिहिर रविदास के फर्दबयान के आधार पर निरसा थाना में उदय यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ! वहीं इस टीम में थाना प्रभारी निरसा मनजीत कुमार के साथ-साथ सुमन कुमार कंठ और सशस्त्र बल शामिल थे !

Related posts

कल मनाया जाएगा सरहुल पर्व, निकाली जाएगी शोभायात्रा

admin

कमलेश सिंह ने किया दस ग्रामीण सड़कों का ऑनलाइन शिलान्यास

admin

बोकारो में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 36 सौ केजी जावा महुआ एवं 165 लीटर अवैध शराब जब्त

admin

Leave a Comment