अपराध झारखण्ड धनबाद

निरसा पुलिस की बड़ी सफलता बस चोरी के अभियुक्त मंटू यादव को किया गिरफ्तार

सरबजीत सिंह, धनबाद

निरसा (खबर आजतक):-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत माणिक बाखला और निरसा थाना प्रभारी के साथ उन्होंने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता रखी गई ! जिसमें उन्होंने बताया कि पानागढ़ से आ रही नई चेचिस बस को निरसा बाजार के समीप कुछ अपराधियों द्वारा लूट लिया गया है वही बस चालक की लिखित शिकायत के आधार पर कांड दर्ज कर; इसमें निरसा पुलिस के द्वारा त्वरित कराई करते हुए निरसा पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण सिंह चौधरी एवं सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार के द्वारा उपरोक्त घटना के संदर्भ में छानबीन कर तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्य के आधार पर न्यू भमाल, निरसा के मंटू यादव ,उम्र- 28 वर्ष एवं बबलू गोप, श्यामपुर ,निरसा के साथ पूछताछ की गई ! वहीं पुछताछ के क्रम में मंटू यादव द्वारा अपना गुनाह कबूल कर लिया ; साथ में बयान के आधार पर चोरी हुई नई चेचिस बस को बिनागडीया ग्राम के आंगुलकाटा गांव के पास से बरामद किया गया वहीं इस घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक को चापापुर जंगल से बरामद किया गया बता दे की मंटू यादव के द्वारा चोरी की गई बस को एसी कोच बस बनाकर और नए पेपर मैनेज कर लंबी दूरी में चलने की योजना बनाई गई थी जो विफल रही ! वहीं इस कांड में पानागढ़ के दो लोगों द्वारा इनका सहयोग किया जा रहा था साथ ही पता लगा कि मंटू यादव पहले भी आपराधिक मामलों में संयुक्त रहा है ! वहीं थाना प्रभारी निरसा की सक्रियता एवं कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि 8 घंटे में इस कांड का उद्बोधन कर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया ! वहीं इस सराहनीय कार्य में निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार शर्मा के साथ कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण सिंह चौधरी , सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक बबन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है !

Related posts

बेरमो को जिला बनाने के लिए एक जुट हो जनप्रतिनिधि :सुनिता देवी गोमिया:

admin

सीसीएल में सतर्कता जागरुकता सप्‍ताह का शुभारंभ

admin

समस्त भारतीयों को एकता-सूत्र में पिरोती है हिन्दी : प्राचार्य डॉ. गंगवार

admin

Leave a Comment