झारखण्ड

निरसा में फ्लैग मार्च: उपद्रवियों पर प्रशासन की पैनी नजर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित, प्रशासन अलर्ट मोड में

सरबजीत सिंह, धनबाद

निरसा (ख़बर आजतक) : त्योहारी सीज़न या संभावित सामाजिक तनाव को देखते हुए निरसा अनुमंडल पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) के नेतृत्व में निरसा अनुमंडल क्षेत्र में एक भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना एवं शांति-सद्भाव का संदेश देना रहा।

पुलिस बल की यह सक्रियता दर्शाती है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के उपद्रव, अफवाह या अव्यवस्था को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस कर्मियों ने मुख्य चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों तथा संवेदनशील मोहल्लों में भ्रमण किया और लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध
सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के आलोक में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सार्वजनिक या निजी आयोजन में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट या मैसेज के खिलाफ साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

नागरिकों से सहयोग की अपील
निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों से शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “सभी वर्गों का दायित्व है कि वे समाज में भाईचारा बनाए रखें और किसी भी अफवाह अथवा झूठी सूचना पर ध्यान न दें।”

Related posts

एमआर अभियान सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा

admin

BSL NEWS : आईसीएफ में स्टील स्ट्रक्चर का मरम्मत आरम्भ

admin

शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ बी. मंडल का अपहरण कर हत्या, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment