झारखण्ड राँची

नीट पेपर लीक मामले में रिम्स की स्टूडेंट हिरासत में, गैजेट और सेल फोन भी किए जब्त

राँची (प्रतीक सिंह) : सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले अब रांची रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा पर शिकंजा कसा है. नीट यूजी पेपर लीक मामले में स्लावर गिरोह के साथ कथित संलिप्तता के लिए सीबीआई ने रिम्स छात्रा को हिरासत में लिया है.

रिम्स सूत्रों का कहना है कि उसे पूछताछ के लिए 17 जुलाई की शाम मे सीबीआई की टीम हिरासत मे लिया था. जो कि फिलहाल भी सीबीआई की हिरासत में बताई जा रही है. सीबीआई ने छात्रा के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और सेल फोन जब्त कर लिए हैं. एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि उसने हल किया हुआ उत्तर भेजा था या नहीं. सीबीआई ने पहले से गिरफ्तार किए गए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की है.

Related posts

GGSESTC की प्रो.अपूर्वा सिन्हा का आईएटीई सेक्शन मुजफ्फरपुर, इंस्टिट्यूट औफ टेक्नोलोजी द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड 2024 में चयन

admin

युवा दस्ता ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

admin

100वर्ष के हुए अमानत अली, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य ने दी बधाई

admin

Leave a Comment