झारखण्ड धनबाद शिक्षा

नीट में राहुल ने 614 अंक अर्थात 97 प्रतिशत की सफलता पाई

रिपोर्ट : प्रतीक सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : नीट की परीक्षा में धनबाद के रायगंज तेली टोला निवासी तपन चंद्र गोलाई के पुत्र राहुल कुमार गोराई ने 614 अंक अर्थात 97 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक लाने की सफलता पाई है। राहुल गोराई दलूडीह स्थित बर्ड्स गार्डन स्कूल रायगंज का मेधावी छात्र था।

इनका उद्देश्य है कि वह भविष्य में एक अच्छा चिकित्सक बनकर राष्ट्र की सेवा करें। इस क्षेत्र में बेहतर सफलता इन्होंने प्राप्त की है। स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार अध्यक्ष ए के पाल एवं अन्य शिक्षक गण ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं अपने परिवार के सदस्यों को दी है निश्चित रूप से उनकी सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र उत्साहित है।

Related posts

4 फरवरी को मोराबादी मैदान में आयोजित होगी आदिवासी एकता महारैली, आदिवासी के ज्वलंत मुद्दो पर वार्ता

admin

सीयूजे में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 94वीं जयंती पर श्रद्धांजलि

admin

DPS Bokaro alumni Aryan and Yash secure top rank in UPSC Examination-both prefer IPS

admin

Leave a Comment